पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने किया चुनाव गोष्ठी, मांगे समर्थन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव (Bermo Assembly By-election) को लेकर झारखंड के पूर्व मंत्री लालचंद महतो द्वारा जगह जगह गोष्ठी का आयोजन कर रहिवासियों का मन टटोले जा रहे है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री महतो ने 8 सितंबर की संध्या कथारा में गोष्ठी आयोजित किया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित होकर महतो को समर्थन का आश्वासन दिया।

कथारा स्टाफ क्लब (Kathara Staff Club) के समीप हिन्द मजदूर किसान पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता बोड़िया वस्ती रहिवासी बालेश्वर महतो ने किया। गोष्ठी में पूर्व मंत्री महतो ने कहा कि उनका घर बेरमो विधानसभा क्षेत्र में है जबकि वे अबतक डुमरी क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोगों के आग्रह के बाद उन्होंने बेरमो उपचुनाव लड़ने का मन बनाया है।

बशर्ते कि लोगों का समर्थन आवश्यक है। इसी को मद्देनजर रखते हुए अबतक उन्होंने चन्द्रपुरा,जैनामोड़ में रहिवासियों से समर्थन मांगा है। वहीं बीते 7 सितंबर को उनके अनुज इन्द्रदेव महतो ने भी गाँधीनगर में गोष्ठी कर समर्थन मांगा है।

पूर्व मंत्री महतो ने बताया कि 8 सितंबर को संध्या में उन्होंने बोकारो थर्मल स्थित गोबिंदपुर के छह पंचायतों के रहिवासियों से वार्ता किया है। वहां भी बड़े पैमाने पर उपस्थित विभिन्न दलों के समर्थको ने भी उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। जबकि कथारा में आयोजित गोष्ठी में भी उपस्थित जनों ने एक स्वर में पूर्व मंत्री को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

मौके पर हिमकिप केंद्रीय सचिव इम्तियाज खान, हिमकिप प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रदेव महतो, गायत्री कॉलोनी निवासी बद्री नारायण मिश्रा, रशियन कॉलोनी निवासी उमेश झा उर्फ पंडित जी, भाकपा नेता नारायण महतो, कथारा एक नंबर कॉलोनी निवासी शक्ति कुमार सिंह, स्टाफ कॉलोनी निवासी मोहन प्रसाद, बोड़िया वस्ती निवासी बलेश्वर महतो, मोहन यादव, श्यामलाल महतो, मनोज महतो, सुरज महतो, मुन्ना महतो आदि उपस्थित थे। बैठक में आगामी 14 सितंबर को बोड़िया उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायतों के तमाम समर्थकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर कमिटी गठित करने के साथ बुथ कमिटी बानाने की बात कही गयी।

 484 total views,  1 views today

You May Also Like