भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

माले प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा बीडीओ को मांग पत्र

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 27 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व माले बोकारो जिला कमेटी सदस्य शोभा देवी ने किया।

इस अवसर पर धरना कर रहे रहिवासियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले गोमियां प्रखंड सचिव सुरेन्द्र यादव ने कहा कि Covid-19 वैश्विक महामारी घोषित लॉक डाउन से आम जनता परेशान और दाने-दाने को मोहताज है। सहयोग के नाम पर सरकार की तरफ से महज खानापूर्ति हो रही है, जो ना काफी है।

प्रखंड सचिव यादव ने प्रत्येक गरीब परिवार को 50 किलो अनाज मुहैया कराने, गरीब प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने, किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। प्रवासी मजदूर अपना भरण-पोषण कैसे करेंगे इसके लिए मनरेगा के नियमों को सरल तरीके से नियमों को लागू करने के लिए कहा। ताकि लोग अपना भरण पोषण कर सकें।

यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए राज्य सरकार पर पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार देश की खनिज संपदा बेचने और सरकारी कंपनियों को देसी विदेशी पूंजीपतियों को बेचने का काम कर रही है जो कि देश के साथ अन्याय है। अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो जोरदार आंदोलन होगा। इस अवसर पर भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ज्वलनशील मुद्दों से संबंधित 16 सूत्री मांग पत्र गोमियां बीडीओ कपिल कुमार को सौंपा।

 304 total views,  1 views today

You May Also Like