एससीसीटी में महिला सुरक्षा अभियान संपन्न

नवी मुंबई। सानपाड़ा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी (Sanpada college of commerce and technology) की महिला विकास सेल द्वारा महिलाओं पर होने वाले यौन शोषण, उत्पीड़न और स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर कई संदेश दिए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरपीएफ (वाशी) की एपीआई प्रियंका कांबले, डॉ. मौली पाटिल और ओईएस के संस्थापक प्रोफेसर जावेद खान मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलीत कर किया। ओरिएंटल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित एससीसीटी के इस कार्यक्रम में वाशी आरपीएफ की एपीआई प्रियंका कांबले ने छात्राओं को यौन उत्पीड़न से बचने व इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम, निषेध और निवारण के लिए जागरूक होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर अक्सर युवतियां एवं महिलाओं के साथ यौन शोषण होने की घटनाएं सामने आती है। ऐसे मामलों के लिए विशाखा दिशा निर्देशों को पढ़ना और समझना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि 2013 में बने विशाखा अधिनियम में सारी बाते साफ कर दी गई है।

प्रियंका ने यौन शोषण कि झूठी शिकायतों के बारे में भी बताया व इससे संबंधित छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। इसी तरह डॉ. मौली पाटिल ने बताया कि इस तरह के मामलों में लिप्तता के कारण बीमारियों का खतरा बना रहता है। डॉ. पाटिल ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता से बीमारियों को रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया है कि किन अवधियों में सामाजिक वर्जनाओं को दूर करना चाहिए। इस दौरान डॉ. पाटिल ने छात्रों और शिक्षकों के प्रश्नों का बखूबी उत्तर दिया। इस अवसर पर आरपीएफ की सारीका बोराडे, प्रो रूपाली भगत आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन शैलु सिंह ने किया।

 

 516 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *