सिविल सर्जन ने मेडिकल बोर्ड गठन का पत्र देकर तुड़वाया अनशन

अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार हेतु जारी रहेगा संघर्ष- नौशाद तौहिदी

एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन कर 25 जून को सदर अस्पताल में पीड़ित का जांच कर पुनः इंजूरी बनाने संबंधी पत्र देने के बाद सिविल सर्जन डॉ आरआर झा के निर्देश पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, बड़ा बाबू रंजीत कुमार सिंह आदि ने जूस पिलाकर मोतीपुर निवासी पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी अनशन को 23 जून की देर शाम समाप्त कराया।
मौके पर इनौस के मो० एजाज, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, अरशद कमाल बबलू, मुकेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव आशिफ होदा, जिलाध्यक्ष राम कुमार, भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में इनौस व् भाकपा माले नेता उपस्थित थे।

यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने कहा कि अस्पताल के तमाम डाक्टर सैलरी सरकार से लेते हैं और ईलाज अपना निजी क्लिनिक खोलकर दलाल- विचौलियों के जरीये रोगी को बहला- फुसलाकर करते हैं। जन्म प्रमाण-पत्र समेत अन्य कार्यों के लिए पीड़ित को लूटा जाता है। इनौस इसे बरदाश्त नहीं करेगा। उपाध्यक्ष मो. एजाज ने अस्पताल में चिकित्सक, कर्मी आदि की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था कराने की मांग करते हुए अस्पताल व्यवस्था में सुधार होने तक संघर्ष जारी रखने के संकल्प और जोरदार नारेबाजी के बाद सभाध्यक्ष राम कुमार ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

ज्ञात हो कि अपने समय के कुख्यात अपराधी स्व. दीलीप सिंह के परिजनों द्वारा खेत में काम कर रहे मातीपुर वार्ड-10 के युवा किसान वीरेंद्र कुमार सिंह पर हथियार से जानलेवा हमला कर शरीर को करीब 15 जगह चीरने- फारने के बाद पैसा- पैरवी पर चिकित्सक द्वारा आरोपियों को बचाने की साजिश के तहत सिंपल इंजूरी बनाने के खिलाफ मेडिकल बोर्ड का गठन कर पुनः इंजूरी बनाने, आरोपी चिकित्सक पर कानूनी कारबाई करने, अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं कारबाई की व्यवस्था करने सहित जनहित की अन्य मांगों को लेकर इनौस के समर्थन से पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह 23 जून को रेफरल अस्पताल में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये थे।

अनशन स्थल पर इनौस प्रखण्ड अध्यक्ष नौशाद तौहीदी की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष मो० एजाज के संचालन में सभा का आयोजन किया गया। इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, आइसा के जीतेंद्र सहनी, अरशद कमाल बबलू, माले प्रखंड सचिव जीतेंद्र सहनी, विजय कुमार, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लूट- भ्रष्टाचार के साथ- साथ भाई- भतीजावाद का बोलबाला है। ऐसी व्यवस्था में आम जनता के साथ निष्पक्ष व्यवहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वक्ताओं ने मांगी माने जाने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की थी।

 418 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *