नए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कथारा क्षेत्र में दिया योगदान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय द्वारा स्थानांतरण के आलोक में 12 जून को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक संजय कुमार ने योगदान दिया। यहां उन्हें निवर्तमान महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कार्यभार सौंपा। साथ ही एक दूसरे को गुलदस्ता देखकर शुभकामना दी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत में नए महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 1987 में माइनिंग से बी-टेक करने के बाद कैंपस के माध्यम से उन्होंने कोल इंडिया ज्वाइन की थी।उनकी पहली पोस्टिंग तब के एसईसीएल के ई-वैली में की गई थी, जो बाद में महानदी कोलफील्ड लिमिटेड एमसीएल बना।

उन्होंने 12 अक्टूबर 2008 तक ई-वैली के कमलेश्वरी ओसीपी में बतौर प्रबंधक कार्य किया। इसके बाद 13 अक्टूबर 2008 से सीसीएल के हजारीबाग (चरही) क्षेत्र के केदला परियोजना में बतौर परियोजना पदाधिकारी वर्ष 2009 से 2013 तक पीओ रहे।

वहीं 2013 में वे अशोका के पीओ बनाए गए। मई 2014 से 2017 तक रजरप्पा तथा 9 अगस्त 2017 में कथारा क्षेत्र में जीएम ऑपरेशन रह चुके हैं। इसके बाद वे पिपरवार में भी योगदान दिए तथा मुख्यालय में जीएम वाशरी के अलावा एक मई से अब तक जीएम क्वालिटी मैनेजमेंट रहे हैं।

जीएम कुमार ने बताया कि उन्होंने कोल इंडिया के कई क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं। हर जगह का अलग-अलग सोसियो इकोनामिक कल्चर रहा है, जिसमें उड़ीसा में एक अलग तरह का कल्चर है। जबकि सीसीएल में अलग-अलग क्षेत्र में क्षेत्रीय स्तर की संस्कृति रही है, जिसमें एनके तथा बेरमो क्षेत्र को दो भागों में बांटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कथारा क्षेत्र में दो कोल वाशरी के अलावा तीन कोल परियोजनाएं हैं।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में कथारा क्षेत्र का कोयला उत्पादन लक्ष्य 50 लाख टन है, जिसे सबके सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने आउटसोर्सिंग के अलावा विभागीय कार्यों को करने पर विशेष बल दिया। मौके पर क्षेत्र के विभिन्न परियोजना के परियोजना पदाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने वर्तमान जीएम का स्वागत तथा निवर्तमान जीएम को विदाई दी।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *