नवकुंभ साहित्य सम्मेलन में राष्ट्रव्यापी रचनाकारों का जमावड़ा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में “नव कुंभ एक संकल्प” विशेषांक का विमोचन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन पूरे दिन भर किया गया।

आयोजक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने बताया कि संपूर्ण समारोह के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट साहित्यकार प्रशन्न कटारिया (उपायुक्त रेल सुरक्षा नगर विमानन मंत्रालय,भारत सरकार) रहे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता ,विशेष अतिथि पं. शिव प्रकाश जमदग्निपुरी,नव कुंभ राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी), सीमा पांडे मिश्रा(देवरिया) रहे।मंच का संचालन उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने किया।

दूसरे सत्र का संचालन लाल बहादुर यादव कमल ने किया। अध्यक्षता कनकलता तिवारी ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर कृपा शंकर मिश्रा, हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,डॉ रमेश यादव, श्रीमती प्रतिमा शर्मा (भदोही),दिवाकर सिंह (लखनऊ), आदि।

महेश गौड़ (सी.ए. मुंबई) एवं वक्ता के रूप में महाराष्ट्र साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत युवा साहित्यकार पवन तिवारी(व्याख्यान -हिंदी का वैश्विक विस्तार) उपस्थित थे।तृतीय सत्र का संचालन मुंबई के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ अमर बहादुर पटेल ने किया।

जिसकी अध्यक्षता मुंबई के प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मण दुबे ने की। विशेष अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी,वरिष्ठ साहित्यकार तिलकराज खुराना, नंदलाल क्षितिज,लखनऊ से अभय कुमार आनंद, बहराइच से उमा प्रसाद लोधी उपस्थित थे।

चतुर्थ सत्र का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार,नव कुंभ सेवा संस्थान के संरक्षक रामप्यारे रघुवंशी ने की। सत्र की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं साहित्यकार दीनदयाल मुरारका एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ लक्ष्मण शर्मा वाहिद, महेश अग्रवाल,डॉ अलका पांडे, अवनीश कुमार दीक्षित उपस्थित थे।

संपूर्ण कार्यक्रम के सूक्ष्म संचालक की भूमिका में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों संस्था के सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल कुमार राही का सरप्राइस के रूप में विशेष सम्मान किया।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *