मानदेय की मांग को लेकर नप सफाईकर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन जारी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन (Jharkhand Local Body Employees Federation) के बैनर तले बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन 6 अप्रैल को नप कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी रहा।

फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि वेतन वृद्धि व पांच माह से बकाया मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। कर्मियों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया।

अध्यक्ष के अनुसार वेतन नहीं मिलने के कारण बच्चों की स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे मजबूरन हड़ताल की घोषणा करना पड़ा। संतोष ने कहा कि एरियर बोनस के अलावे ईपीएफ का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है।

कार्यकारिणी अध्यक्ष छोटू राम ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से मानदेय में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन उसे यहां लागू नहीं किया गया। छोटू ने कहा कि 3 अगस्त 2021 एवं 20 सितंबर 2021 को आवेदन देने के बावजूद नगर परिषद की ओर से बेहतर बड़े वेतन और एरियर भुगतान की दिशा में पहल नहीं की गई है। इसे लेकर बीते माह 26 मार्च को मानदेय को लेकर मांग पत्र दिया गया।

उन्होंने कहा कि कार्यरत सभी सफाई कर्मी की इपीएफ में पैसा कट रहा लेकिन इसमें सफाई कर्मी के पास कोई प्रमाण नहीं है, जिससे कर्मियों को कई तरह के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। वहीं बढ़ोतरी मानदेय की भुगतान नहीं किया जा रहा है।

अध्यक्ष के आश्वासन पर हड़ताल के दौरान कहा गया कि स्थाई समिति से पास कराकर बोर्ड में भुगतान पारित किया गया, लेकिन बढ़ोतरी भुगतान नहीं मिल रहा है। 5 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया। स्थायीकरण को लेकर सफाई कर्मी व वाहन चालकों की सूची की ओर से नगर विकास विभाग में नहीं भेजा जा रहा है।

मौके पर राजू हाड़ी, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव कुंदन हाड़ी, दीपक हाड़ी, जीतू घॉसी, विक्रम डोम, शिवा राम, नोनिया घासी, जग्गू हाड़ी, रंजीत घांसी, मनोज हाड़ी, सन्नी हाड़ी, अक्षय कुमार, रोशन कुमार, धीरज राम, करण घॉसी, मुकेश घॉसी, अनिल घाँसी, विक्की कुमार, विक्की घॉसी, दीपक कुमार, राजेश कुमार हाड़ी, पप्पू राम, आदि।

अजीत कुमार राम, आकाश कुमार, सनी कुमार, बबलू डोम, संतोष डोम, विजय कुमार, प्यारेलाल, रणजीत राम, राजेश कुमार डोम, सिकंदर कुमार राम, गोविंद कुमार, राजेश कुमार, हरीश कुमार आदि मौजूद थे।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *