लूट-भ्रष्टाचार पर उठ रहे प्रश्न को दबाना चाहते सांसद-सुरेन्द्र

सांसद एक वार्ड का नाम बताएं जहाँ शराब का होम डिलीवरी, मनरेगा, आंगनबाड़ी, आवास योजना, दाखिल-खारिज में घूसखोरी नहीं होता हो-माले

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा भैंस दुहने में तेजस्वी यादव से दम दिखाने का बयान पर भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

माले नेता सिंह ने कहा है कि उक्त बयान देकर जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मूल मुद्दों से भटकाने वाले उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के हरेक वार्ड में शराब का होम डिलीवरी होता है।

अपराध चरम पर है। विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं मसलन मनरेगा, आवास, आंगनबाड़ी, पेंशन, राशन, दाखिल-खारिज, सड़क- नाला व पुल- पुलिया निर्माण योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है।

अफसरशाही हावी है। महंगाई, बेरोजगारी से आम आदमी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक भी कल- कारखाना, उद्योग- धंधे नहीं लगाये गये। आज भी मजदूर कमाने को बस, ट्रेन से दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है। किसान अपनी बदहाली पर रो रहे हैं। क्षेत्रवासी लगातार सांसद से सवाल पूछ रहे हैं।

सांसद के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं। इससे बचने को सोची- समझी राजनीति के तहत जनता का ध्यान भटकाने को गृह राज्य मंत्री भैंस दुहने में दम दिखाने, गाय, गोबर, मंदीर- मस्जिद, हिंदू- मुस्लिम के फिजूल मुद्दे उछालने की कोशिश करते हैं।

माले नेता ने आम जनता से अपील किया कि फिजूल मुद्दे के बजाय जन सारोकार के मुद्दे लगातार मजबूती से उठाते रहें, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। माले नेता ने यह भी कहा कि वर्ष 2024 में संभावित हार के भय से नित्यानंद राय बौखलाये हुए प्रतीत होते हैं और अनाप- शनाप बयान देते फिरते हैं।

 154 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *