संध्या को बेलवर्नी माँ की पूजा कर देवी दुर्गा का किया गया आमंत्रण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार सहित अंगवाली, चांदो, चलकरी, चांपी, खेतको, उत्तासारा सहित कई पंचायतों में शारदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की पूजा विधि विधान से की जा रही है।
इसे लेकर 9 अक्टूबर को षष्ठी सह सप्तमी तिथि को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सार्वजनिक पूजा समिति की ओर से संध्या को बेलवृक्ष तले मां की नव पत्रीका मंदिर में स्थापित किए जाने को लेकर बेलवृक्ष की पूजा अधिवास कर मां को आमंत्रित किया गया।पूजा का समस्त अनुष्ठान कार्य आचार्य संतोष चटर्जी ने रामपद बाबा, राजेश चटर्जी, अपने पुत्र के सहयोग से संपन्न की।
बता दें कि, इसके पूर्व दुर्गा सप्तशती पाठ नित्य की भांति की गई। रात्रि को गांव की माताएं धार्मिक भजन, माता गीत सुरीली आवाज में प्रस्तुत की। यहां के श्रीदुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिर तथा पूरा परिसर को रंगीन बल्वो से सजाया गया है।
आज बेलवर्ण के दौरान पूजा समिति के संरक्षक सह पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, सचिव मोती रजवार, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा, गौरीनाथ कपरदार, बली मिश्रा, सुबोध मिश्रा, अंगेज मिश्रा, संजय मास्टर, गुप्तेश मिश्रा, मंटू मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, महानंद साव सहित कई महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान ढांक बाजा सहित पटाखे फोड़े गए। श्रद्धालूगण द्वारा आतिशबाजी की गई।
97 total views, 1 views today