बेल भरणी से मां दुर्गा का किया गया आह्वान, श्रद्धालुओं में उत्साह

बेल भरणी पूजा के बाद बच्चों के बीच किया गया चित्रकला प्रतियोगिता

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा तेनुघाट क्षेत्र मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो गया है।

जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को माँ के सप्तमी रूप माता कालरात्रि की पूजा की गयी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा माँ बेलभरणी की पूजा की गयी। मां बेलभरणी पूजा का बड़ा महत्व है।
शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि 21 अक्टूबर को बेल भरणी पूजन के साथ मंदिरों में मां भगवती को ढोल नगाड़ा बजा कर निमंत्रण दिया गया।

तेनुघाट के दामोदर नदी स्थित कैनाल मे विधिवत पूजा अर्चना कर कलश में जल भर कर मंडप लाया गया। तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप द्वारा परंपरा के अनुसार बेल भरणी माता को लाने के लिए विधिवत पूजा-अर्चना किया गया। उसके बाद माता को मंडप मे लाया गया।

इस अवसर पर पूजा समिति के सहयोग से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कैनाल से माथे पर कलश लेकर मंडप पहुंची। पूजा कमेटी और पुजारी ने बताया कि मां दुर्गा की सप्तमी पूजा से पहले मां बेल भरणी की पूजा की जाती है।

इसके लिए महिला, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ मां बेल भरणी को कैनाल से पूरी विधि-विधान के साथ लाते हैं। बेल भरनी माता का निर्माण बेल, धान की बाली, अनार व केला पत्ता से किया जाता है। इनकी पूजा से सुख व समृद्ध प्राप्त होती है।

आचार्य बलदेव मिश्रा ने बताया कि कालरात्रि मां दुर्गा का सातवां स्वरूप है। हरिप्रिया नारायणी जीवन की शांति है, तो कालरात्रि जीवन के अंतिम चल की शक्ति है। कहते है कि मां दुर्गा की सप्तमी पूजा से पहले मां बेल भरणी की पूजा की जाती है। इसके लिए श्रद्धालु नदी में जा कर पूरी विधि-विधान के साथ मां बेल भरणी को आदर पूर्वक पूजा पंडालों में लाते हैं। विसर्जन के समय ढोल-नगाड़े व शंख साथ मां बेल भरणी को नदी ले जाते हैं।

वहीं समिति द्वारा पूजा के उपलक्ष मे पंडाल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चों एवं बच्चियों ने भाग लिया। दुर्गा मंडप में सप्तमी पूजा के अवसर पर वर्ग छः से वर्ग दस के छात्र छात्राओं के बीच चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा पूजा समिति की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय के देख रेख में संपन्न की गई।

जानकारी के अनुसार चित्र कला प्रतियोगिता तीन समूह में बांटा गया था। ग्रुप ए में कक्षा एक से छः तक, ग्रुप बी में कक्षा सात से कक्षा दस तक तथा ग्रुप सी में कक्षा दस से ऊपर के छात्रों को रखा गया। इस प्रतियोगिता मे लगभग पचास छात्र उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जनवि तेनुघाट के डी. एम. तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, बम बम श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, प्रशांत पाल, अजित कुमार पांडेय, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार सहित समिति के सभी सदस्यगण मौजूद थे। समिति द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता का निर्णय विजय दशमी के दिन प्राइज वितरण कर सम्मानित किया जाएगा।

उक्त प्रतियोगिता की देख रेख आनंद श्रीवास्तव, अजीत पांडेय, मुकेश कुमार, महावीर कुमार और प्रशांत पाल के देख रेख मे किया गया। वहीं समापन दिवस पर संध्या आरती के बाद धुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

 132 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *