सूबे में लगाये जायेंगे पांच करोड़ पौधे-मंत्री

मनरेगा द्वारा राज्य भर में लगाये जायेंगे दो करोड़ पौधे-श्रवण
सीआरपीएफ लगाएगी एक करोड़ पौधे-ब्रिगेडियर
प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर (समस्तीपुर)। पर्यावरण को बचाना हम सबों का दायित्व है। सूबे में पांच करोड़ पौधे लगाये जायेंगे। मनरेगा योजना से दो करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए गांवों में मनरेगा से पौधारोण का कार्य हो रहा है। हर व्यक्ति को कम से कम एक-एक पौधा रोपना चाहिए। इससे हरियली भी बनी रहेगी और साथ ही वातावरण भी शुद्ध होगा। उक्त बातें बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिला के हद में राजगीर स्थित सीआरपीएफ कैम्प में पौधारोपण करते हुए कहीं।
मंत्री ने कहा कि सूबे की सरकार पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण में रहने का अधिकार है। इसके लिए सोच बनानी होगी। जब तक 33 प्रतिशत हरियाली परत नहीं हो जाती है, तब तक जलवायु परिवर्तन नहीं रूकेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों को न काटें। उसे एक पुत्र के समान रक्षा व पालन-पोषण करें। सूबे की सरकार लगातार पर्यावरण को बचाने और पौधारोपण करवाने का काम कर रही है। मनरेगा से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा कैम्प से वीरायतन तक, नेकपुर और कुबड़ी तक सड़क के दोनों किनारों में फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है। इसको बचाना हम सबों का दायित्व है। पौधे से ही हमें ऑक्सीजन मिलता है। हरियाली के साथ यह हमें फल भी देता है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निजी जमीन पर पौधा लगाने वालों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। लोगों को कम से कम 200 पौधा लगाना होगा। इस पर 1600 रुपये का प्रोत्साहन राशि उनके खाते में जॉब कार्ड के माध्यम से दी जायेगी।
सीआरपीएफ के प्राचार्य ब्रिगेडियर के. बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को एक करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। बिहार के दो यूनिट को मिलाकर 40 हजार पौधा लगाना है। उन्होंने बताया कि कैम्प द्वारा परिसर व आसपास के चैनपुर, कुबड़ी, वीरायतन मोड़, नेकपुर तक सड़क के दोनों ओर 10 हजार पौधे लगाये जायेंगे। सहायक समादेष्टा ज्योति कुमार वर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि पिछले साल कैम्प द्वारा 30 हजार पौधे लगाये गये। वहीं इस बार पर्यावरण दिवस से पौधारोपण का कार्य शुरू हुआ है। जुलाई के अंत तक दस हजार पौधे सड़क के दोनों ओर लगा देना है। इन पौधों में आम, कटहल, आंवला, इमली, जामुन, पीपल, अशोक, सीसम, चकमल, अमरुद सहित जंगली पौधे शामिल हैं। इस मौके पर सीआरपीएफ समादेष्टा अरविन्द कुमार, उप समादेष्टा जेएच मंडल, उप समादेष्टा फिरोज अली, उप समादेष्टा अंजन मंडल, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, सहायक समादेष्टा आरएस भाटी, सहायक समादेष्टा ज्योति कुमार वर्मा, सहायक समादेष्टा हरेराम, जदयू नेता मुन्ना कुमार, राम कुमार मेहता, ट्रेनी डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

 207 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *