मंत्री ने की हरिहरक्षेत्र मेला में कृषि विभाग प्रदर्शनी का उद्घघाटन

धर्म की राजनीति ले जा रहा देश को विनाश की ओर-कृषि मंत्री

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने 4 दिसंबर को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित हरिहरक्षेत्र मेला में कृषि विभाग की ओर से लगाए गये प्रदर्शनी का विधिवत उद्घघाटन किया।

उद्घाटन के अवसर पर कृषि मंत्री ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। विभागीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात मंत्री सर्वजीत ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि धर्म की राजनीति देश को विनाश की ओर ले जाता है।

उन्होंने कहा कि जब-जब किसी भी देश में धर्म की राजनीति हुआ है तो वहां विनाश हुआ है।उन्होंने कहा कि भाईचारा मिटने पर धर्म की राजनीति करनेवाले नेता छुप जाते हैं और जनता को परेशान होना पड़ता है। गरीब को कहीं न्याय नहीं मिलता है। तब जनता मीडिया कर्मियों को खोजते हैं और कहते हैं कि आप हमारी बातों को शासन प्रशासन के समक्ष रखिए।

उन्होंने कहा कि कृषि प्रदर्शनी में कृषकों की जानकारी के लिए सभी जरूरत की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यहां कृषि वैज्ञानिक से लेकर कृषि सलाहकार तक जानकारी देने के लिए मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि किसान यहां आकर कृषि संबंधी कोई भी सलाह ले सकते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान समुचित तरीके से कृषि वैज्ञानिक करने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नित्य प्रयोग हो रहे है। इसलिए इस प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के नए टेक्नोलोजी को भी प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि 95 हजार आवेदन यांत्रिककरण के सामानो के लिए आया हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़े छोटे किसान सभी को इसका लाभ मिलेगा।

सोनपुर मेला में कृषि विभाग की भूमि का होगा उपयोग

कृषि मंत्री सर्वजीत ने कहा कि सोनपुर मेला प्रांगण में स्थित कृषि विभाग की प्रदर्शनी भूमि को उपयोग में लाया जाएगा। इस भूमि की चाहरदीवारी कर कार्यालय बनवाया जाएगा। साथ ही साथ पीपी मोड पर चल रहे सिड्स उत्पादन के लिए भी काम किया जाएगा। नियम कानून के तहत और नेचर के अनुसार कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यूरिया की कहीं भी कालाबाजारी हो या कोई दुकानदार आपसे अधिक रुपया मांगता हो तो एक आवेदन आप दें। दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। पत्रकारों से मंत्री सर्वजीत ने कहा कि वर्ष 2020 में किसानों पर लाठियां चल रही थी, लेकिन 2022 में हमने वह लाठियां रुकवा दी। तब जब केंद्र मदद नहीं कर रहा है।

कृषि प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के फसलों के उत्पादन से लेकर बीजों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक रामानुज द्वारा बहुत दिनों से यहां के लिए मांग किया गया था उसे भी ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। मौके पर कृषि विभाग के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक रामानुज ने संबोधित करते हुए सोनपुर की जनता की ओर से मंत्री को साधुवाद दिया।

 56 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *