हरिहरक्षेत्र मेला में डाक विभाग की प्रदर्शनी सह अस्थाई उप डाकघर का उद्घघाटन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में 4 दिसंबर की संध्या डाक विभाग की प्रदर्शनी सह अस्थाई उप डाकघर का उद्घघाटन किया गया।

उद्घघाटन बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, उत्तरी प्रक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल परिमल सिन्हा, ओपीएस अंजली वर्मा, बिहार परिमंडल के डाक निदेशक (मुख्यालय) पवन कुमार, उत्तरी प्रक्षेत्र के डाक निदेशक बी बी शरण एवं वरीय डाक अधीक्षक रंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्घाटन के पहले ही दिन इस अस्थाई उप डाकघर में एक करोड़ 40 लाख रुपए का डाक जीवन बीमा का व्यवसाय किया गया। वहीं 17 सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए। माय स्टैंप का भी व्यवसाय किया गया।

उद्घाटन के उपरांत चीफ़ पीएमजी कुमार ने कहा कि डाक विभाग अपने गौरवमयी इतिहास के साथ जनकल्याण की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है। अब डाकिया केवल चिट्ठी-पत्री बांटने वाला कर्मचारी नहीं बल्कि बैंकिंग सेवाओं से लैस आपकी सेवा में आपके द्वार के तहत कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रदत्त सेवाओं के तहत आज डाकघर डाकिया के माध्यम से ग्राहकों को घर बैठे पैसा जमा एवं निकासी की सुविधा प्रदान कर रहा है। कुमार ने बताया कि डाकघर की डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाजार में उपलब्ध अन्य सभी बीमा कंपनियों से बेहतर है।

क्योंकि इसमें कम प्रीमियम तथा अधिक बोनस मिलता है एवं ग्राहकों की सुविधानुसार प्रीमियम जमा करने की छूट है। यह आयकर में छूट के साथ-साथ ग्राहकों को ऋण की सुविधा भी मुहैया कराता है।

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास की राह में यह योजना काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है। ऐसे में डाक विभाग उनके लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं जैसे महिला सम्मान बचत पत्र आदि लेकर आया है।

उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनपुर के डाक निरीक्षक, पीएसपी श्रीवास्तव, उप डाकपाल अभिजीत सिंह, विकास पदाधिकारी (पीएलआई) राजेश सिंह, प्रतापपुर के उप डाकपाल राजीव कुमार सिंह प्रमंडलीय कार्यालय छपरा के अमन कुमार, नरेंद्र कुमार, त्रिलोक सिंह, सुधीर कुमार, अमित गुप्ता, अरविंद के अलावे रवि भारद्वाज, रणधीर कुमार, एस एन सिंह आदि मौजूद थे।

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published.