लोगों को आत्मिक पीड़ा का सबब बना माईंस बंदी

बंद घाटकुडी रूंगटा माईंस का ऑक्शन जल्द हो चालू -गोविन्द पाठक

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा क्षेत्र में संचालित विभिन्न माईसों के बंद रहने से रहिवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है।

यहां के नवयुवक जहां एक ओर पलायन कर रहे हैं। वही बेरोजगारी सुरसा के मुंह की तरह पैर पसारता जा रहा है। स्थिति यह है कि नवयुवक बेरोजगारी के कारण अपने आप को कुंठित महसूस कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गुवा के घाटकुड़ी क्षेत्र में संचालित रुंगटा माइन्स के लगातार तीन वर्षों तक बंद रहने के कारण क्षेत्र की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। नुईया घाटकुड़ी के रुंगटा माइन्स को ऑक्शन में रखा गया है। जिसके तहत रूँगटा माईंस के अतिरिक्त कई उम्मीदवार जिंदल, टाटा स्टील, अडानी, वेदांता व अन्य कंपनी बंद रुंगटा माइंस को ऑक्शन में प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है।

बहरहाल ऑक्शन की प्रक्रिया दो बार विफल हो चुकी है। बताया जाता है कि बीते 28 मार्च एवं 2 मई को रुंगटा माइन्स के ऑक्शन की तिथि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा तय की गई थी। लेकिन ऑक्शन की तिथि रद्द होने के कारण माईस जस की तस बंद पड़ी हुई है।

जानकारी के अनुसार अनिश्चित काल के लिए उक्त ऑक्शन को रद्द कर दिया गया है। अंततः निर्धारित नहीं हो पा रहा है कि गुवा अन्तर्गत बंद घाटकुडी रूंगटा माइंस का संचालन किस कंपनी के द्वारा किया जाएगा।

खास यह कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में माईंस बंदी लोगों को आत्मिक पीड़ा पहुंचा रही है। क्षेत्र में बेरोजगारी पनपना शुरू हो गया है। क्षेत्र के प्रतिनिधि सांसद गीता कोड़ा को ध्यानाकृष्ट करते हुए नवयुवकों ने ऑक्शन की प्रक्रिया के तहत नुईया की उक्त बंद माइंस को चालू कराने की पहल किये जाने की मांग की है।

बताया जाता है कि लोहिया क्षेत्र अंतर्गत रुंगटा माइन्स में सेवारत दर्जनों कर्मियो को कंपनी ने हटा दिया है। कुछ कर्मियों का स्थानांतरण नुईया से केवड़ा (उड़ीसा) माइंस कर दिया है। इस उथल-पुथल ने रहिवासी व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है।

केवडा माईस में कई कर्मी का वेतन पूर्व से आधा कर दिया गया, जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों मे सेवारत कर्मियों में असंतोष के साथ फिर से बंद रुंगटा माइंस के खुलने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है।

इस संबंध में भाजपा (BJP) के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पाठक ने गुवा के बंद रुंगटा माईंस का आक्शन कर जल्द चालू करने की माँग झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से की है।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *