चौक-चौराहों, महत्वपूर्ण स्थलों पर कोविड अनुपालन हेतु मास्क चेकिंग अभियान

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में बोकारो जिला (Bokaro district) मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर कोविड समुचित व्यवहार संबंधित अनुपालन हेतु मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने, अन्यथा कार्रवाई होगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा सूबे के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने बीते 17 मार्च की देर शाम पत्र जारी कर 18 मार्च से मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी सिंह के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के छह व्यस्ततम चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों की उपस्थिति में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जोधाडीह मोड़ पर कार्यपालक दंडाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा, धर्मशाला मोड़ पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय शांडिल, नयामोड़ पर अंचलाधिकारी चास दिलीप कुमार, पत्थरकट्टा चौक पर जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, चंदनकियारी चौक पर अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा एवं बिरसा पुल के पास कनीय अभियंता चंदनकियारी मेघलाल महतो की अगुवाई में पुलिस बल के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
धर्मशाला मोड़ चास पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीडीओ संजय शांडिल ने कहा कि मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टैंसिंग (पारस्परिक दूरी) का पालन करना ही कोरोना से बचाव का उपाय है। लोगों से बराबर मास्क लगाकर घर से निकलने तथा पारस्परिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क पहने बाजार में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर आगे जुर्माना वसूला जाएगा। आज पहला दिन होने के कारण लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक बार जुर्माना लगने के बाद दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की अनदेखी ना हो इसके लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। आमजनों को हमेशा छह फीट या दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग (पारस्परिक दूरी) सहित मास्क पहनने और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने को कहा जाता है। पिछले कुछ समय से लोग इन नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं। इसी कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है। दुकानदारों, ग्राहकों, बाइक सवार, ऑटो रिक्शा सवार, छोटी बड़ी वाहनों पर सवार एवं आम जनों से अपील किया गया है कि घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। यदि कोई दुकानदार और ग्राहक, आम लोग इत्यादि कोई भी वगैर मास्क के दिखे तो कार्रवाई की जाएगी। वैक्सीनेशन बहुत अनिवार्य है। अतः सभी को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद, पंचायत भवन पहुंचकर कोविड वैक्सीन लेने को कहा जा रहा है ताकि खुद, परिवार एवं समाज सुरक्षित रह सके।
इसकी रोकथाम और आगामी पर्व-त्योहार को ध्यान में रखकर 18 मार्च से कोविड समुचित व्यवहार संबंधित जागरूकता के तहत मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अगर कोई बिना मास्क पहने पाया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 220 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *