समस्तीपुर में आइसा-आरवाईए का मार्क्सवादी अध्ययन शिविर संपन्न

जिले में बढ़ते हत्या- अपराध पर आंदोलन करेगी भाकपा माले का शंखनाद

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वैज्ञानिक विचारधारा है मार्क्सवाद। मार्क्सवादी रास्ते पर चलकर हीं विकसित एवं उन्नत समाज बनाया जा सकता है।

समस्तीपुर जिला मुख्यालय के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में 22 अक्टूबर को आइसा, आरवाईए के संयुक्त मार्क्सवादी अध्ययन शिविर को बतौर शिक्षक विचार व्यक्त करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा।

कॉ झा ने ऐतिहासिक द्वंदवाद तथा द्वंदवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विचार को व्यवहार में बदलकर लागू करने का बेहतरीन जरिया जनांदोलन है। उन्होंने सामूहिक उत्पादन एवं निजी मिल्कीयत समझाते हुए कहा कि उत्पादन के तमाम साधन पर सामूहिक मिल्कीयत कायम करने के लिए संघर्ष जारी है।

इसलिए मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों एक हो का नारा दिया था। जिससे दुनिया में गरीब- मेहनतकशों के बीच मजबूत एकता कायम हुआ। उन्होंने कहा कि भौतिक जगत और परिवेश से हमारी चेतना उन्नत होता है। इस चेतना से नये- नये खोज, अविष्कार किये गये हैं।
कॉ झा ने जन समस्याओं पर जनांदोलन करने और फिर किये गये जनांदोलन का मार्क्सवादी मूल्यांकन कर आंदोलन का दशा और दिशा को और उन्नत बनाने को कार्यकर्ताओं से अपील किया।

समस्तीपुर जिला के हद में दलसिंहसराय पाल्ट्री फार्म व्यवसायी हत्या कांड, रोसड़ा का दोहरा हत्याकांड समेत जिले में बढ़ते हत्या- अपराध की निंदा करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉ उमेश कुमार एवं पीबीएम झा ने कहा कि भाकपा माले टीम घटनास्थल का दौरा किया है। रोसड़ा में तो पीड़ित व्यवसायी पहले भी थाना में आवेदन दिया था।

अगर थानाध्यक्ष उचित कार्रवाई करते तो दोनों भाई की जान बचाई जा सकती थी। इसके खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी।
जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, रंजीत राम, गंगा पासवान, अनील चौधरी, मनीषा कुमारी आदि ने भी अध्ययन शिविर को संबोधित किया।

आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज एवं आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने शिविर की अध्यक्षता की। मौके पर उदय कुमार, रविरंजन कुमार, विशाल कुमार, दीपक यदुवंशी, दीपक यादव, मो. फरमान, रोहित कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, प्रवीण आनंद, पिंटू कुमार, गोलू कुमार समेत अन्य दर्जनों छात्र- युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *