माले टीम ने जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

प्रशासन स्थानीय रहिवासियों से सहयोग लें तो जलनिकासी संभव-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले (Bhakpa Male) की टीम ने 30 जून को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ताजपुर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम में माले नेता सिंह के अलावा प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, चांदबाबू आदि शामिल थे।

मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र के थाना से उत्तर- पश्चिम, अस्पताल चौक से पूरब मुख्य सड़क पर, करबला पोखर के पास, आलू- प्याज मंडी, प्रखंड व अंचल कार्यालय के सामने आदि स्थलों पर स्थिति काफी भयावह है। रहिवासी जरूरी कार्य से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

माले नेता ने बताया कि ताजपुर के वार्ड क्रमांक 7 से 10 आदि में खेतों, घर, बथान, दरवाजे समेत बगीचा पूरी तरह जलमग्न है। कुछ लोगों को घर छोड़कर माल- मवेशी के साथ मोतीपुर खैनी गोदाम समेत अन्यत्र शरण लेना पर रहा है। हलांकि प्रशासनिक टालमटोलू रवैया को देखते हुए माले के पहल पर ग्रामीणों द्वारा चंदा कर जेसीबी के माध्यम से आंशिक जलनिकासी कराने में सफलता मिली है।

माले नेता ने कहा कि प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. “बईठल छी वियाह होईअ” वाली स्थिति पर प्रशासन कार्य कर रही है। जो कार्य 2- 4 घंटे में हो सकता है, उसमें 4-5 दिन लगाया जाता है। माले नेता कॉ सुरेंद्र ने कहा कि स्थानीय राजनीतिक- सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि को यह जानकारी है कि कहाँ का जल किधर और कैसे निकाला जा सकता है। प्रशासन वैसे लोगों से सहयोग लेने के बजाय दलाल- विचौलिया को साथ लेकर जलनिकासी को अंजाम देना चाहती है, जो कत्तई संभव नहीं है।

उन्होंने मांग किया कि जिला प्रशासन जल्द जलनिकासी कराने हेतु एक सर्वदलीय बैठक बुलाए और हर हालत में युद्ध स्तर पर जल निकासी की व्यवस्था करे, अन्यथा माले मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *