माले नेता ने की कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर रेल मंजूर करने की मांग

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। भाकपा माले समस्तीपुर जिला (Samastipur district) कमिटी सदस्य एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Secretary Surendra prasad singh)   कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवानपुर रेल मंजूर करने की मांग प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री से की है।
उन्होंने कहा कि उत्तर समस्तीपुर जंक्शन से दक्षिण पटोरी एवं पूरब समस्तीपुर जंक्शन से पश्चिम भगवानपुर- हाजीपुर तक समतल भू-भाग के बाबजूद रेल लाईन से बंचित इस क्षेत्र को रेल लाईन से जोड़ने को लेकर “कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाइन परियोजना” का प्रस्ताव तत्कालीन रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र के समय में लोकसभा में भी लाया गया। सर्वे भी हुआ लेकिन ललित बाबू की हत्या के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चला गया।
क्षेत्र के लोगों के मांग को देखते हुए पूर्ववर्ती रेलमंत्री रामविलास पासवान द्वारा भी पुनः सर्वे कराया गया पर बात आगे नहीं बढ़ सका। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गणमान्य लोगों के आग्रह पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी राज्य सभा में सभापति का ध्यानाकर्षण किया फिर भी “ढाक के तीन पात” वाली कहावत चरितार्थ हुआ। स्थानीय लोगों को लेकर लगातार भाकपा माले समेत कई अन्य संगठनों के संघर्ष से 2020 में भी मोदी सरकार द्वारा सर्वे कराया गया है लेकिन अभी तक बात आगे नहीं बढ़ सका है।
इसे मार्च में आहूत बजट में शामिल कर मंजूरी दिलाकर काम शुरू कराने की मांग को लेकर भाकपा माले ने कमर कसकर संघर्ष चलाने का रूख किया है। इसे लेकर चर्चित आंदोलनकारी सह भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने “कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर रेल परियोजना” को बजट में शामिल कर इसे मंजूरी दिलाकर काम शुरु कराने का मुहिम 19 जनवरी से शुरू करते हुए क्षेत्र के सभी दलों, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, महिला, बुद्धिजीवियों से अपील किया है कि वे अपने स्तर से रेल मंत्रालय को लेटर, पोस्टकार्ड लिखकर, कार्डबोर्ड पर नारे लिखकर इसे हाथों में लेकर फोटों खींचकर सोशल साइट्स पर संबंधित मंत्रालय को टैग कर डालें, इसे लेकर आंदोलन करें।
महिला संगठन ऐपवा के नेत्री बंदना सिंह ने क्षेत्र के लोगों से इसे जनांदोलन बना देने की अपील की है ताकि इस आवाज को हुक्मरानों तक पहुंचाया जा सके। किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मजदूर नेता प्रभात रंजन गुप्ता, इनौस के आशिफ होदा, पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहीदी, आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, जीतेंद्र सहनी आदि ने बताया कि वे अपने आंदोलन में इसे शामिल करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर डीआरएम, डीएम आदि के समक्ष आंदोलन के माध्यम से स्मार- पत्र दिया गया है। इसे लेकर मोतीपुर ठाकुरबाड़ी में प्रखण्डवासियों का जन सम्मेलन बुलाया गया था एवं ताजपुर प्रखंड पर भी बीते 18 जनवरी को प्रदर्शन किया गया है। आने वाले दिनों में इसे लेकर आंदोलन तेज करने की बात नेतागण ने किया है।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *