पटेल नगर पंचमुखी धाम मंदिर में लगाया गया महावीरी झंडा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो के पटेल नगर स्थित पंचमुखी धाम मंदिर प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर महावीरी झंडा लगाया गया। पुरोहित संजय पांडेय ने जजमान रामलाल गोस्वामी एवं उनके धर्मपत्नी चंदा देवी को हनुमान जी का विधिवत पूजा-अर्चना कराने के साथ महावीर झंडा लगाया।

रामनवमी के मौके पर महावीरी झंडा मंदिर परिसर और घर पर लगाने की परंपरा हमेशा से रही है। माना जाता है कि इससे सुख, समृद्धि के साथ-साथ रामभक्त हनुमान कष्टों को दूर करते हैं। भगवान श्रीराम के साथ-साथ लोग रामभक्त हनुमान की पूजा बड़ी ही आस्था और भक्ति के साथ करते है।

महावीरी झंडा सनातन धर्मावलंबियों के लिए खास है। रामभक्त हनुमान के नाम से जाना जाने वाला महावीरी झंडा यश, कीर्ति, विजय और पराक्रम का प्रतीक है।

मान्यता यह है कि जिस जगह पताका या झंडा फहरता है, उसके वेग से वहां की नकारात्मक उर्जा दूर चली जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत युद्ध के समय अर्जुन के रथ पर यही महावीरी पताका लगी थी, जो उस रथ के साथ-साथ अर्जुन की भी रक्षा कर रही थी।

मौके पर भाजपा (BJP) फुसरो मंडल स्वच्छता प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद दिनेश रवि, सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा, प्राचार्य रविंद्र सिंह सहित सत्यनारायण सिंह, अर्जुन महतो, शंभू प्रसाद, अरुण स्वर्णकार, विशाल कुमार, राहुल सोनी, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार के अलावा दर्जनों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *