ग्रेड पे संसोधन की मांग को लेकर बारबिल कॉलेज के लेक्चररो ने किया आंदोलन

पियूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। धरणीधर विश्वविद्यालय क्योंझर द्वारा संचालित बड़बील कॉलेज में कार्यरत संकाय व्याख्याताओं ने उचित ग्रेड पे के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार ओडिशा सरकार ने वर्ष 2016 में चौथे वेतन आयोग के अनुसार शिक्षकों को वेतन देने का फैसला किया था। वर्ष 2016, 2021, 2022 और 2023 में कॉलेज के व्याख्याता अलग-अलग माध्यमों से अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन सरकार ने वेतन बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। यही वजह है कि कई लेक्चरर सरकार के फैसले से असंतुष्ट हैं। उनकी मांग है कि उनकी ग्रेड पे 4600 को 5400 की जाए।

बड़बील कॉलेज के व्याख्याताओं ने 13 सितंबर को प्रेस वार्ता में कहा कि ओस्टा संगठन के नेतृत्व में वे आंदोलन के दौरान काले बैज पहनेंगे। वे अपनी शैक्षणिक कार्य जारी रखने के साथ काले धब्बे के साथ विरोध करेंगे।

ज्ञात हो कि एक तरफ उड़ीसा सरकार हर तरफ यह कह रही है कि सरकार के पास अतिरिक्त मात्रा में कोष है। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है। दूसरी ओर शिक्षको के ग्रेड पे संशोधन कर वेतन लेने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। जो देश के भविष्य को उज्जवल बनाने वाले नौनिहालो का भविष्य बना रहे हैं, उन्ही का भविष्य अंधकार मय है।

 238 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *