सूर्यनाथ सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया-विधायक
सूर्यनाथ सिंह हमेशा मजदूर मसीहा के रूप में याद किए जाएंगे-पूर्व सांसद
सूर्यनाथ बाबू ने सदा श्रमिक हित के लिए कार्य किया-पूर्व विधायक
श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनी दसवी पुण्यतिथि
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के मजदूर नेता सूरज नाथ सिंह की 10वीं पुण्यतिथि बोकारो जिला के हद में महिला मंडल करगली में 28 अक्टूबर को मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, समाजसेवी, सीसीएल अधिकारी, श्रमिक नेतागण व् सैकड़ो आम व् खास गणमान्य शामिल थे।
श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में आयोजित दिवंगत सुर्यनाथ सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर नेता रणविजय सिंह, संचालन इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया। उपस्थित जनों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में श्रमिक नेता सूर्यनाथ सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने संघर्षों की बदौलत अपनी पहचान बनाई थी। सूर्यनाथ बाबू ने बाहरी-भीतरी तथा जात-पात की राजनीति कभी नहीं किया। सूर्यनाथ सिंह के जीवन से मजदूरों के लिए त्याग, समर्पण एवं जन सेवा सीखने की जरूरत है।
गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह हमेशा मजदूर मसीहा के रूप में याद किए जाएंगे। उनके उसूल और विचारों को स्मरण करने की जरूरत है। पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि आज कोयला मजदूरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। सीसीएल प्रबंधन मजदूर और यूनियन पर हावी होते जा रहा है।
सूर्यनाथ सिंह ने अपने जीवन काल में मजदूर और गरीबों की आवाज को बुलंद किया। उनके द्वारा समाज और मजदूर हित के लिए किए गए कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू सदा श्रमिक हित के लिए तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि बेरमो की जो समावेशी परंपरा है वह बहुत कम जगह देखने को मिलती है।
श्रमिक नेता भागीरथ शर्मा और सीएस झा ने कहा कि स्वर्गीय सिंह से हम सभी को बहुत कुछ सीखते का मौका मिला था। कोयलांचल के मजदूर तथा मजदूर प्रतिनिधियों को हमेशा उनकी कमी खलेगी। मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि श्रमिक हित की रक्षा के लिए सुर्यनाथ बाबू सदैव संघर्षरत रहे।
कार्यक्रम में बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, समाजसेवी उषा सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता और जिप सदस्य नीतू सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सिंह ऐसे नेता थे जो मजदूरों की हित से कभी समझौता नहीं किया। विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह और भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू ऐसे श्रमिक नेता थे जिनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था।
सीसीएल के जेसीसी सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह और सीपीआई नेता आफताब आलम खान ने कहा कि सूरज नाथ सिंह से यूनियन नेताओं प्रेरणा लेने की जरूरत है। कहा गया कि आज समाज में जो समरसता देखने को मिल रही है वह इन जैसे नेताओं की देन है। सूर्यनाथ बाबू के विचारों को हम सब मिलकर आगे ले जाए। मजदूर नेता श्यामल कुमार सरकार, हरेंद्र कुमार सिंह, विजय भोई और शिवनंदन चौहान ने कहा कि अपने लिए सभी जीवन जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीवन जीते हैं उन्हीं को हमेशा याद किया जाता है।
फुसरो नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह सहित अर्चना सिंह, भीम महतो, जितेंद्र दूबे, मजदूर नेता देवतानंद दूबे, सूरज महतो और कुटटू सिंह ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू बेरमो कोयलांचल के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, तभी सही मायने में मजदूरों का उन्नति संभव है। कहा गया कि स्वर्गीय सिंह ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते थे। सूर्यनाथ बाबू की कथनी और करनी एक थी।
यहां फुसरों के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा निशुल्क चिकित्सा लगाया गया। गायक जयप्रकाश चौहान और कौशल अलवेला की टीम ने दर्जनो भजन प्रस्तुत कर माहौल को धार्मिक बना दिया। कार्यक्रम में दिवंगत सुर्यनाथ सिंह को श्रद्धांजलि देने वालो में उपरोक्त के अलावा ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंहा व के एस गैवाल,
एएफएम जी. चौबे, एसओ शंभू झा, मैनेजर राजीव कुमार, चिंतामण मांझी, शंकर कुमार, संजय कुमार सिंह, एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, सेल ऑफिसर डी के सिंहा व विवेक सिंहा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व पीएन सिंह सहित उदय सिंह, जवाहर लाल यादव, बबलू भगत, बैजनाथ सिंह, सुरेंद्र गिरि, कामख्या गिरि, दिनेश यादव, रमेश स्वर्णकार, सुमित सिंह, अवघेश दूबे, दिनेश सिंह, इनमोसा कथारा क्षेत्र के अवधेश कुमार, पवन सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, निरंजन सिंह, डोमन पासवान, रोशन सिंह, शशांक शेखर, आनन्द विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया ललन सिंह व नकूल महतो,
भोजपुरिया समाज के गणेश मल्लाह, संत सिंह, राहुल कुमार, इलियास हुसैन, धीरज पांडेय, अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, अजय झा, राम नरेश दूबे, कृष्ण कुमार चांडक, कृष्ण कुमार, विनय सिंह, सुबोध सिंह पवार, बिरेन्द्र सिंह, कुलदीप, महारुद्र नारायण सिंह, कैलाश महतो, विनोद सिंह, लाल सिंह, नरेश महतो, शिव प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, बच्चन सिंह, वैभव चौरसिया, रोहित मित्तल, सुघीर किशन उर्फ भोला जी, कैलाश महतो, एएमओ डॉ संजय सिंहा, ट्रांसपोर्टर मुन्ना सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य जन शामिल थे।
46 total views, 1 views today