जनता मजदूर संघ क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कोलियरी क्षेत्रों में मजदूर समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसे लेकर 30 मई को जमसं के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य बैरिस्टर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी में कोयला मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला उत्पादन कर देश को ऊर्जा दे रहे हैं। जबकि क्षेत्र के कोलियरियों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कार्यस्थल को न हीं सैनिटाइज किया जा रहा है, ना हीं कॉलोनी में सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कितने कर्मचारी एवं उनके आश्रित अबतक असमय काल के गाल में समा गए हैं। विज्ञप्ति में मजदूर नेता सिंह ने कहा है कि कालोनियों में गारवेज, नाली, झाड़ी की सफाई नहीं होने से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया, कोरोना जैसी बीमारी से लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का टीका-वैक्सीन कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिक को नहीं मिलने से कर्मचारी पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय, सरकारी अस्पताल तक दूर-दूर भटक रहे हैं ।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान यास एवं बारिश की वजह से कथारा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। जिससे कॉलोनी में बिजली-पानी सप्लाई अवरुद्ध है। बारिश की वजह से कर्मचारियों के क्वार्टर का छत सीपेज कर रहा है। संबंधित अधिकारी ना हीं अपने कार्यालय में बैठते हैं और ना हीं फोन रिसीव करते हैं। मजदूर अपनी बेबसी पर केवल आंसू बहा रहा है।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *