एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ता जा रहा है।
इस क्रम में प्रत्याशियों द्वारा धड़ा धड़ कार्यालय खोला जा रहा है। चुनाव कार्यालय खोलने अथवा उद्घाटन में प्रत्याशियों को न तो आचार संहिता उलंघन और न हीं कानूनी अड़चन की फिक्र है, अन्यथा कार्यालय उद्घाटन में नाबालिगो का इस्तेमाल संभव नहीं होता, लेकिन ऐसा हो चुका है। और वह भाजपा के बागी तथा पूर्व ओबीसी मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष सह गोमियां विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव के गोमिया मोड़ स्थित चुनाव कार्यालय उद्घाटन में।
जानकारी के अनुसार गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव ने बीते 8 नवंबर की देर संध्या गोमिया मोड़ स्थित अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन गाजे बाजे के साथ किया। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बैंड बजाने के लिए नाबालिग का इस्तेमाल किया गया। आप देख सकते है कि नाबालिग बाल श्रमिक इस बैंड बाजे को बजाते हुए साफ देखा जा सकता है। देखा गया कि नाबालिक बच्चों से बैंड बाजे बजवाए जा रहे थे।
इस बारे में पत्रकारों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव से नाबालिक बच्चों से बैंड बाजे बजाने के बावत पूछे जाने पर प्रत्याशी साव ने साफ इंकार करते हुए कहा कि नहीं हम इसको देखे नहीं है। इस पर हम कोई टिप्पणी की बात नहीं कहेंगे। वीडिओ देखने के बाद ही कुछ कहेंगे। इसके अलावा उन्होंने इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार किया।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा के पति व् निर्दलीय प्रत्याशी साव एक ओर अन्य सभी प्रत्याशियों के विरोध में बड़े-बड़े बातें करते हैं, लेकिन वे खुद अपने ही गोमिया में कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बाल श्रमिक का उपयोग कर शासन प्रशासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते है। इनके द्वारा छोटे बच्चों से बैंड बाजा बजाने का काम कराया गया है, इस पर चुनाव आयोग व प्रशासन को कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
165 total views, 1 views today