बनासो में एमपी डेंटल क्लीनिक का उद्घघाटन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में बनासो में 15 मार्च को एमपी डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के नेता रामप्रकाश भाई पटेल, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल तथा डॉ अनंत कुमार पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर झामुमो (JMM) नेता पटेल ने कहा कि अब दांत से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए मरीजों को दूर तथा अन्य जिले के चिकित्सकों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि यहां दांत दर्द से राहत दिलाने के अलावा कृत्रिम दांत लगवाने तक की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के रहीवासियों के लिए हर्ष की बात है। डॉ एके पांडेय ने कहा कि अब तक जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय अस्पताल में दांत से संबंधित बीमारी के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं था।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में दंत रोग विशेषज्ञ सरकारी डॉक्टर भी नहीं है। ऐसे में दांत से संबंधित बीमारी से ग्रसित मरीजों को कई तरह से परेशानी से छुटकारा मिलेगी।

मौके पर एन.पी डेंटल क्लिनिक (N.P Dental Clinic) के प्रोपराइटर डॉ यास्मीन परवीन को उपस्थित आगतुकों ने शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अब्बास अंसारी, थानेश्वर महतो, संजय पटेल, पूर्व प्रमुख उमा देवी, महेंद्र महतो, आजसू नेता सरजु पटेल, आदि।

खलील अंसारी, शेख इमरान राजा, सरफराज अहमद, उस्मान अंसारी, फकरुद्दीन अंसारी, असलम अंसारी, लतीब अंसारी, मजबूल अंसारी, हाफिज, हबीब अंसारी, तैयब अंसारी, शरीफ अंसारी, फैजल अहमद, आशिफ राजा, विकास पांडेय सहित बड़ी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *