हिसरी स्कूल शौचालय में लगा रहता है ताला, छात्र बाहर शौच के लिए मजबूर

पंसस अयुब खान ने जाना स्कूल का हाल, हेडमास्टर पर घोर लापरवाही का आरोप

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के हिसरी स्कूल का हाल बुरा है। यहां के बच्चे स्कूल के शौचालय का प्रयोग न कर बाहर शौच जाने को मजबूर है। कारण कि स्कूल के शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता है।

इसे लेकर 3 अप्रैल को कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिसरी का जायजा लिया। उन्होंने यहां पढ़ रहे छात्र छात्राओं की सुविधा और परीक्षा की जानकारी ली। स्कूल जाने के क्रम में पंसस खान की नजर बरतु बांध की ओर जा रहे दूसरी कक्षा के तीन छात्रों प्रशांत तुरी, रोहित कुमार व अन्य पर नजर पड़ी। बच्चों से पुछे जाने पर बताया गया कि वे बांध में शौच के लिए जा रहे हैं।

शौच से लौटने पर बच्चों ने पंसस को बताया कि स्कूल के शौचालय पर ताला लगा दिया गया है, इसलिए शौच के लिए बाहर गये थे।
इस अवसर पर पंसस खान ने कहा कि स्कूल में इस समय परीक्षा चल रही है। विद्यालय में शौचालय भी है। ऐसे मे इस भीषण गर्मी में स्कूल के शौचालय मे ताला लगाकर रखा जा रहा है। छात्रों को शौच के लिए बाहर जाने के लिए विवश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बरतु बांध में इस समय लगभग चार से पांच फीट पानी है। शौच के क्रम में छात्रों को बांध में भी डुबने की आशंका है। उनके जान को खतरा में डाला जा रहा है। कहा कि देश के भविष्य और नौनिहाल छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ग्रामीण रहिवासियों ने पंचायत समिति सदस्य को बताया कि स्कूल के शौचालय मे हमेशा ही ताला लगाकर बंद रखा जाता है।

प्रत्येक दिन शौच के लिए स्कूल के दर्जन भर से अधिक बच्चे बांध तलाब मे भटकते रहते हैं। यह प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही है। खान ने इस मामले पर लातेहार के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कविता खलखो से छात्र छात्राओं के हित में कार्रवाई करने की मांग की है।

 48 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *