सरकार द्वारा हज जाने वाले यात्रियों को मरकज जामा मस्जिद में दिया गया प्रशिक्षण

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के भंडारीडीह स्थित अंजुमन इस्लाहुल मोमिन द्वारा वर्ष 2023 के लिए हज में जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

मरकज जामा मस्जिद भंडारीडीह में आयोजित इस कैंप में चतरा से आए प्रशिक्षित मौलाना अबू दर्द तथा मौलाना मिना तुल्लाह द्वारा हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं महिलाओं को सीधा प्रसारण ऑनलाइन के जरिए मोहम्मद समसुदीन साहब के मैरिज हॉल में प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से भंडारीडीह अंजुमन के सरपरस्त मोहम्मद साकिर खान तथा अरमान कुदूदूस, जानअंजुमन के सदर मोहम्मद तसलीम, सेक्रेटरी मोहम्मद मुदस्सर, डॉ आजाद मोहम्मद, अशफाक नौशाद, खालिद निसार, मोहम्मद चांद, आफताब अस्पताल के डॉ रियाज, शाहनवाज अंसारी, महबूब आलम समेत उलेमा इकराम तथा कई हाजी साहिबान का विशेष योगदान रहा।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *