जीएम व् पीओ ने किया वाटर स्प्रिंकलर टैंकर का उद्घघाटन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना खुली खदान वर्कशॉप में 14 अप्रैल को वाटर स्प्रिंकलर टैंकर का उद्घघाटन किया गया। उद्घघाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (Genral Manager MK Punjabi) तथा स्थानीय पीओ एन के दुबे ने विधिवत पूजा कर तथा नारियल फोड़कर किया।

जानकारी के अनुसार भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा निर्मित 28 केएल क्षमता का मिक्स फंक्शनिंग वाटर स्प्रिंकलर मशीन टैंकर के उद्घाटन के पश्चात जीएम के निर्देश पर स्थानीय डंपर ऑपरेटर शंकर विश्वकर्मा ने चालू कर पानी का फव्वारा चलाया।

मौके पर जीएम पंजाबी ने कहा कि खदान क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और धुलकण उड़ने से होनेवाले खतरे से उक्त मशीन द्वारा काफी हद तक रोक लगाया जा सकेगा। पीओ नवल किशोर दुबे ने कहा कि उक्त मशीन के यहां चालू होने से परियोजना के उत्पादन और कोयले की गुणवत्ता में काफी हद तक सुधार की संभावना है।

मौके पर उपरोक्त के अलावा जीएम (GM) उत्खनन जे एस पैकरा, खान प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, परियोजना अभियंता अभिजीत दत्ता, अभियंता एके सिंह सहित यूनियन नेता वरुण कुमार सिंह, योगेंद्र सोनार, अंजनी सिंह, अमरनाथ साहा, एस कुमार, बाल गोविंद मंडल, इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, जितेंद्र पासवान आदि ने विधिवत पंडित मदन झा के द्वारा पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया।

यहां उपरोक्त के अलावा बीईएमएल (BEML) के प्रबंधक प्रेम दिवाकर, सर्विस इंजीनियर केके विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, जारंगडीह के सेफ्टी ऑफिसर संतोष कुमार, प्रशिक्षु सहायक प्रबंधक लोकेश कुमार, कामगार नेमचंद मंडल, अजय कुमार, जगन्नाथ गोप, मोहम्मद ताहिर,आदि।

मोहम्मद नसीम, शरद गौड़, रामवृक्ष रविदास, संजय सागर, जितेंद्र पासवान, रवि कुमार, मोहम्मद शब्बीर अंसारी, बृजेश कुमार, दयाल कुमार दास, हरिहर मंडल, रामाधार विश्वकर्मा, अमृत कुमार मुर्मू, राम दिनेश, लखन महतो, अजय महतो, शिवलाल मांझी आदि मौजूद थे।

 199 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *