पंचायत समिति मद से बांधडीह में योजनाओं का शिलान्यास

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। पंचायत समिति जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के मद से बीते दिनों बांधडीह दक्षिणी पंचायत में नाली सफाई एवं मरम्मती कार्य का उदघाटन एवं यात्री शेड निर्माण का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख बाबूचंद सोरेन, बीडीओ सह् सचिव पंचायत समिति जरीडीह उज्जवल कुमार सोरेन (Ujjwal kumar Sorn) एवं बांधडीह दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।
शिलान्यास के अवसर पर जरिडीह प्रखंड प्रमुख श्रीरी सोरेन ने कहा कि बीते साढे 4 सालों में 14वें वित्त आयोग की राशि में पंचायत समिति को किसी प्रकार का मद आवंटित नहींं होने के कारण जनहित के विकास कार्य नहीं हो पाया था। वही हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा 15 वे वित्त आयोग की राशि मेंं पंचायत समिति सदस्यों को भी जनहित के विकास कार्यों के लिए मद आवंटित किया गया है। जिस का सदुपयोग करते हुए बांधडीह दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य ने कचड़े से भरे नाली का साफ सफाई व मरम्मत कार्य कराया गया है। जो सराहनीय कार्य है। मौके पर समाजसेवी मिथिलेश कुमार मंडल, राधानाथ मंडल, मनोज अग्रवाल, अतुल रजवार, पंसस अजीत प्रमाणिक, अशोक महतो, दुर्गा मांझी, नकुल मांझी, ईश्वर महतो, महावीर महतो, प्रमोद साव, सुजीत कुमार नायक, संतोष नायक, बंटी अग्रवाल, विनोद कुमार नायक, रामदेव नायक, रमन नायक, पानू महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *