पूर्व मंत्री व् सांसद वृषण पटेल का लालू की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार प्रांत के वैशाली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी भयंकर तपीश के साथ शुरू हो गई है। वैशाली जिले में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र जो अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है यहां 26 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी।

जबकि जिले का वैशाली विधानसभा क्षेत्र वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आता है, जिसमें मुजफ्फरपुर के कई एक विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही वैशाली जिले का पातेपुर लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ संलग्न है।

लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नेताओं में दल बदल करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद वृषण पटेल ने 26 अप्रैल को वैशाली जिला के हद में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। बैठक में बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित हुए।

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने टिकट वितरण में जिस तरह अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया है, इस लोकसभा में तेजस्वी यादव को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कांटा बोने का काम किया है, तो वह कांटा जरूर चुभेगा। सामाजिक समीकरण की बात करने वाले अब बेनकाब हो चुके हैं। इन्हीं सब से जब पीड़ा हुई तो आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

समर्थकों के सुझाव पर उन्होंने फिर से जदयू में जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार बने जो देश के लिए अच्छा सोंचे। वर्तमान लोकसभा चुनाव में उनके समर्थक इंडी गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ अपना मत देंगे।

 300 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *