अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी की बैठक 16 नवंबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के मोतीपुर वार्ड 27 में आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में हुई।
बैठक में किसानों को नि: शुल्क बिजली-पानी देने, डीएपी, पोटाश, यूरिया आदि खाद की किल्लत दूर करने, नकली खाद-बीज एवं कीटनाशक की बिक्री पर रोक लगाने, कृषि लोन माफ करने, किसानों को नि:शुल्क खाद- बीज- कृषि यंत्र देने, बंद बाजार समिति को पुनः चालू करने, मोतीपुर सब्जी मंडी में सब्जी रखने का कोल्ड स्टोरेज खोलने आदि मुद्दे पर किसानों ने अपने विचार व्यक्त कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया।
साथ हीं आंदोलन के प्रथम चरण में दिल्ली में किसान आंदोलन के चौथी बरसी पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आगामी 26 नवंबर को समस्तीपुर जिला समाहरणालय पर चेतावनी रैली निकालकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
जिसमें ताजपुर प्रखंड से बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी दिलाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में ललन दास, रवींद्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मुकेश कुमार, कैलाश सिंह, शंकर सिंह आदि किसान उपस्थित थे।
25 total views, 25 views today