केबी कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जरंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविधालय (केबी कॉलेज) में 11 अगस्त को सेमेस्टर छह के विधार्थियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता मे सम्मान सह विदाई समारोह कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग कक्ष मे आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरआत प्राचार्य डॉ सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने विदाई सह सम्मान समारोह मे कहा कि शिक्षक कहलाना बड़े गर्व की बात होती है। गुरु हमेशा उस पारस पत्थर के समान होता है, जिसके संपर्क मे आने से लोहा भी सोना बन जाता है।

विधार्थियो का सर्वांगीण व चतुर्धिक विकास महाविद्यालय मे ही संभव है। प्राचार्य ने कॉलेज से विदा हो रहे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जिस क्षेत्र में कार्य करेंगे, इससे कॉलेज तथा आपके परिवारजनों का सम्मान बढ़ेगा। आप सभी ऐसा काम कभी न करें ताकि आपको स्वयं शर्मिंदा होना पड़े।

प्रो. लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि जीवन में विधार्थी अपना लक्ष्य तय करें। उसी के अनुरूप कठिन परिश्रम करते रहें। प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि गुरु वह हैं जो समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि सेमेस्टर छह सत्र को विदाई दी जा रहीं है।

मनोविज्ञान विषय की पढ़ाई समग्र व संतुलित व्यक्तित्व निर्माण मे सहायक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल छात्रों के जीवन मे शिक्षा का प्रकाश लाते हैं, बल्कि उन्हें जीवन जीने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करते है।

इस अवसर पर व्याख्याता प्रो. लक्ष्मी नारायण राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अरुण कुमार रॉय महतो को मनोविज्ञान विभाग की ओर से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम मे सेमेस्टर एक के प्रकाश कुमार, अमन कुमार, सेमेस्टर तीन के चांदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, अनीशा कुमारी, रिंकी कुमारी साव, किरण कुमारी, दानिया फिरदौस, सेमेस्टर पांच के रोहित रजक, शक्ति कुमार डे, मुस्कान प्रवीण, राज गुप्ता, आयुष सिंह, आर्दश देव, रंजित कुमार, सुभम कुमार शाह को सर्टिफिकेट व मेडल देकर प्राचार्य के हाथो पुरस्कृत किया गया।
मौके पर सेमेस्टर दो एवं चार के छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर डॉ शहनाज खान, प्रो. मधूरा केरकेट्टा, प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, सदन राम, करिश्मा, रविंद्र कुमार दास, अजय हांसदा, भगन घासी, बालेश्वर समेत मनोविज्ञान विभाग सहित सभी सेमेस्टर के विधार्थियो की उपस्थिति रही।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *