कार्यपालक अभियंता ने जल साहियाओं के साथ की समीक्षा बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत सरकार (India Government) के नल जल योजना को धरातल पर लागू करने के अलावा पेय जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर 26 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीएवी जूनियर विंग कथारा के समीप स्थित फ़िल्टर प्लांट परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेरमो प्रखंड के 12 पंचायतों के जल सहिया ने भाग लिया।

बैठक (Meeting) की अध्यक्षता कर रहे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास के कार्यपालक अभियंता संजय प्रसाद ने कहा कि यह बैठक नियमित तौर पर किया जा रहा है, जिसमें जल साहियाओं को होनेवाली परेशानियों के समाधान सहित कनेक्शन संख्या बढ़ाने तथा जलकर वसूली के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि बेरमो प्रखंड (Bermo Block) के 12 पंचायतों के लगभग साढ़े दस हजार घरों में नल जल योजना के तहत कनेक्शन दिया गया है। जिसमें बेरमो पूर्वी, पश्चिमी एवं दक्षिणी, बैदकारो पूर्वी एवं पश्चिमी, कुरपनियाँ, जारंगडीह उत्तरी एवं दक्षिणी, बोरिया उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के अलावा गोबिंदपुर ए, बी एवं अरमो पंचायत शामिल है।

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वर्तमान में जलकर की वसूली नहीं की जा रही है, जिसे जनवरी माह से करना है। उन्होंने जलकर वसूली नहीं किये जाने के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि अभी तक जल स्वच्छता समिति का खाता नहीं खुला था। पिछले माह काफी मशक्कत के बाद बहू पंचायत हेड में खाता खुला है।

उन्होंने बताया कि जलकर राशि पांच सालों तक जल सहिया का कमीशन काटकर बहू पंचायत के हेड में जमा होगा। इसके बाद ही जब सरकार इसे पूर्ण रूप से अपने हांथो में लेगी, उसके बाद इस राशि का उपयोग विकास कार्यों में किया जायेगा।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों खासकर नल जल योजना के कनेक्शनधारियों से अपील करते हुए कहा कि बचे हुए लोग इस योजना का लाभ अवश्य लें। साथ हीं सभी नियमित जलकर का अवश्य भुगतान करें, और बैठकों में अवश्य उपस्थित हों। उन्होंने उपस्थित सभी जल साहियायों से यहाँ से आपूर्ति किये जानेवाले जल की नियमित गुणवत्ता जांच करते रहने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर कनीय अभियंता सुरेश तिग्गा, प्रखंड समन्वयक दिलीप कुमार गंझु, डाटा इंट्री ऑपरेटर जन्मेजय महतो, जल सहिया तुसा देवी, सीता देवी, काजूली दास गुप्ता, अर्चना बोस, कमलेश्वरी देवी, संगीता देवी, मेरी मार्था, लीना अन्थोनी, रीना देवी, शिमला देवी आदि उपस्थित थे।

 284 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *