बालू के वैध परिवहन पर कोई रोक नही-जिलाधिकारी

अवैध बालू परिवहन एवं खनन के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई-मीणा

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 18 मई को यह स्पष्ट किया है कि बालू लदे वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं है, बशर्ते लोडेड बालू की मात्रा और चालान सही हो।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को राजस्व की हो रही क्षति को रोकने के लिए बालू लदे वाहनों की जगह-जगह जांच करायी जा रही है और बालू वाले घाटों पर चौकसी बरती जा रही है।

जिलाधिकारी ने गूगल मीट के माध्यम से की गयी समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट किया कि बालू के वैध परिवहन पर कोई रोक नही है। उन्होंने कहा कि बालू के अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय के लिए सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से विडियो कॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा जल्द ही इस मामले में विचार विमर्श किया जाएगा और जरूरी होगी तो संयुक्त रूप से छापेमारी करायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिला के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई भी सड़कों पर निकले, ताकि अभियान को और धारदार बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि थाना और अंचल द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी में प्रतिवेदन शून्य दिखाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसपर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

गुगल मीट के माध्यम से हुयी समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में कुल 74 छापेमारी की गयी है। जिसमें सदर थाना हाजीपुर द्वारा दो ओवर लोड ट्रक एवं नगर थाना द्वारा एक ट्रक जिसका चालान फेल था को पकड़ा गया है। इस दौरान एक चालक भी पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पुराना गंडक पुल के पास भी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी महुआ ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कुल 39 छापेमारी की गयी है, परन्तु कुछ भी गलत नहीं पाया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी महनार ने बताया कि कुल 15 रेड किया गया, परन्तु प्रतिवेदन शून्य आया है।

उन्होंने कहा कि पहले पकड़े गये बालू का सत्यापन करा लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा बालू का सत्यापन हो जाने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गये वाहनों को अविलम्ब छोड़ने अथवा परिसदन हाजीपुर के पास खाली पड़े जगह पर गाड़ी लगवाने का निर्देश दिया गया।

गुगल मीट में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार, उपर समाहर्त्ता विनोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी (लेनदेन) जयप्रकाश नारायण, अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन जिम्मेदार, खान पर्यवेक्षक, अंचलाधिकारी एवं दर्जनों थानाध्यक्ष शामिल थे।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *