जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों का निरीक्षण

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा, चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा।

उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 23 सितंबर को ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति संकल्पित है। इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है। इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके।

डीएम समीर ने ईसीआईएल से आए अभियंता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा। साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की।

जिलाधिकारी इवीएम- वीवीपैट वेयर हाउस के भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन, खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए।

विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *