स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंदो में दवा का वितरण

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में बाँधडीह दाक्षिणी पंचायत के करहरियाँ स्थित इनोभेटिव पब्लिक स्कूल में स्कूल के प्रिंसिपल प्रहलाद कुमार लोकेश के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अगल बगल के गाँव से सैकड़ों रहिवासियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। वही स्कूल के द्वारा गरीब असहाय मरीजो के बीच निः शुल्क दवा भी बांटी गई।

जानकारी के अनुसार इनोभेटिव पब्लिक स्कूल (Innovative Public School) बीते 16 वर्षों से लगातार आस पड़ोस के गाँव के बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रही है। साथ ही प्रत्येक वर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगो को सेवा देने का कार्य कर रही है।

मौके पर प्रिंसिपल प्रहलाद कुमार लोकेश, श्यामल बनर्जी, संजय सिंह, पूनम कुमारी, बिंदेश्वरी पांडेय, प्रकाश कुमार दास, आरती कुमारी, कंचन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चंदना भटटाचार्य, विवेक तिवारी, प्रशांत कुमार बैद्य, कुमारी नीला सहित सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 382 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *