उपायुक्त की अध्यक्षता में निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं के प्रस्ताव पर चर्चा

रू.262123220 की योजनाओं के प्रस्ताव पर बनी आम सहमति
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय सभागार में 26 फरवरी को उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में चास नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 वें वित्त आयोग के तहत उपलब्ध राशि से किए जाने वाले कार्यों को लेकर तैयार प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा, कार्यपालक पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, पुलिस उपाधीक्षक पूनम मिंज, पुलिस निरीक्षक यातायात अजय कुमार, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी सहित नगर निगम के सभी जोन के पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
बैठक में अपर नगर आयुक्त झा ने क्रमवार जोन वन, टू, थ्री, फोर एवं फाइव के लिए तैयार योजनाओं के प्रस्ताव की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। सभी जोन में जरूरत अनुसार वेंडिंग जोन/ मार्केट निर्माण, रोड साइनेज, पार्क निर्माण, विभिन्न चौकों का सौंदर्यीकरण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, ओपेन जीम आदि निर्माण करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जताई। अपर नगर आयुक्त झा ने बताया कि तय लक्ष्य से डेढ़ गुणा ज्यादा राशि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जोन वार जनसंख्या व जरूरत के अनुसार अलग-अलग राशि की योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जोन एक में कुल 3,74,33,170 की अनुमानित राशि, जोन टू में 7,10,90,087 की अनुमानित राशि, जोन थ्री में कुल 3,53,48,250 अनुमानित राशि, जोन फोर में कुल 3,46,38,123 अनुमानित राशि एवं जोन फाइव में कुल 6,65,41,526 अनुमानित राशि सहित कार्यालय के लिए 1,70,72,064 की योजनाओं के प्रस्ताव पर सहमति बनी। उन्होंने बताया कि तैयार प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा।
बैठक में नगर निगम चास में संचालित अमृत योजना के तहत पाइप से पेय जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रीन राशन कार्ड योजना की प्रगति की भी जानकारी दी गई। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पेयजलापूर्ति योजना का कार्य लाकडाउन के कारण प्रभावित रहा। इसके कार्य पूरा होने की अवधि जून 2021 से जनवरी 2022 तक विस्तार किया गया है। संबंधित एजेंसी द्वारा 60 फीसदी हिस्से में पेयजलापूर्ति के लिए पाईप बिछा दिया गया है। शेष तीस फीसदी कार्य को मार्च माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं 30 फीसदी जहां टेस्टिंग हो गया है वहां की सड़कों की मरम्मती कार्य को पूरा करने को कहा गया है। उपायुक्त ने मई माह तक पाइप बिछाने कै दौरान टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। ताकि बरिश के मौसम में नागरिकों को सड़क पर चलने में परेशानी नहीं हो। बताया गया कि पीएम आवास योजना के तहत 803 नये आवासों का प्रस्ताव भेजा गया है। पूर्व से स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 60 फीसदी अभिलेखों को बंद कर दिया गया है। शेष सभी आवासों का निर्माण कार्य अगामी तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। वर्ष 2022 तक कोई भी निगम क्षेत्र में बेघर नहीं रहे यह लक्ष्य रखा गया है। साथ ही साफ–सफाई आदि के कार्य को भी बेहतर करने। किसी भी तरह की शिकायत का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला/निगम प्रशासन, सदस्य एवं प्रतिनिधि सभी मिलकर निगम क्षेत्र को और बेहतर करना है। जो योजनाएं संचालित है उनमें और गतिशिलता लाएं, बुनियादी सुविधाएं काफी महत्वपूर्ण है। इसे नागरिकों को मुहैया कराना है। आने वाले समय में कई और बेहतर कार्य होंगे। बैठक में नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मी, क्षेत्र में कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *