विधायक आवास में मनाई गयी पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि

विधायक ने गरीबों के बीच बांटे अन्न-वस्त्र, कराया सामूहिक भोज

एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के जन-जन के नेता एवं मजदूर मसीहा बेरमो से 6 बार विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर स्व सिंह के विधायक पुत्र कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने गरीबों के बीच अन्न, अंग वस्त्र बांटे तथा गरीबों को सामूहिक भोज कराया।

पुण्यतिथि के अवसर पर बेरमो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित विधायक आवासीय कार्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे। मंत्री द्वय ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि स्व. राजेंद्र बाबू उनके पिता तुल्य थे। जिनके बदौलत आज यहां तक वे पहुंचे हैं।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि स्व राजेंद्र बाबू विराट व्यक्तित्व के धनी, राजनीति क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखने वाले, श्रमिक क्षेत्र के एक मजबूत स्तंभ, मजदूर एवं गरीबो के मसीहा थे।

स्व सिंह के बड़े पुत्र बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, छोटे पुत्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, उनकी धर्मपत्नी रानी सिंह सहित उनकी बहुएं, पोता-पोती के अलावे उनके शुभचिंतकों और समर्थकों ने पंक्ति बद्ध होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल ने अपने हांथो से गरीबों के बीच अन्न और वस्त्र दान दिया। तथा उपस्थित ब्राह्मणों को स्वादिष्ट भोजन कराया। साथ ही मंदिर परिसर में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वयोवृद्ध कांग्रेस नेता गिरिजा शंकर पांडेय, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, बेरमो इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, आदि।

वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रंजीत महतो, छेदी नोनिया, परवेज आलम, उत्तम सिंह, लक्की सिंह, अरुण सिंह, शिवनंदन चौहान, राकेश कुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा, अजय कुमार सिंह, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, मुरारी सिंह, शत्रुघन सिंह, महारुद्र नारायण सिंह, आदि।

चंद्रशेखर बरनवाल, अंजनी त्रिपाठी, केदार सिंह, सुनील सिंह, ललन रवानी, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, रेहाना खातून, सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम एमके राव, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, पिपरवार जीएम सी बी सहाय, पीओ मनोज कुमार, रंजीत सिंह, राजीव कुमार सिंह,आदि।

राकेश सत्यार्थी, अरबिंद झा, ट्रांसपोर्टर रिशु पांडेय, राजू सिंह, शक्ति सिंह व तरूण सिंह, मृत्युंजय कुमार पांडेय, वैभव चौरसिया, पिंटू सिह, अभय कुमार सिंह, संतोष सिंह, जयराम गणेश मल्लाह, निरंजन सिंह, एसओसी उज्जवल सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार सहित उनके सैकड़ों कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल हुए।

 100 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *