डीलर एसोसिएशन सदस्यगण दिल्ली के जंतर मंतर रवाना

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। नौ सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आगामी 2 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने 31 जुलाई को गोमियां प्रखंड डीलर एसोसिएशन के सदस्यगण दिल्ली रवाना हो गये।

बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के कई पंचायतों से डीलर एसोसिएशन (Dealer Association) के सदस्यों ने 2 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर में होने वाली एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 31 जुलाई को गोमियां काली मंदिर से रवाना हुए। डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र रजक ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश से डीलर 9 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार (Central and State Government) से मांग करते हुए कहा कि नौ सूत्री मांगो में मासिक आमदनी सुनिश्चित करने, 1 किलोग्राम प्रति क्विंटल परिचालन दरका नुकसान, खाद्य तेल एवं दाल की आपूर्ति उचित मूल्य के दुकानों के माध्यम से करने, गैस सिलेंडर उचित मूल्य की दुकानों द्वारा साझा रूप से आपूर्ति करना शामिल है।

साथ हीं जूट के बोरों में खाद की आपूर्ति, पश्चिम बंगाल की तर्ज पर मॉड्यूल लागू करना, राजस्थान सरकार की तर्ज पर कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही। जम्मू कश्मीर सहित सभी राज्यों के लिए सभी देय प्रतिपूर्ति लागू करने के साथ अपनी आवाज उठाने की बात कही।

मौके पर भीमसेन पासवान, सुनीता देवी, निर्मला देवी, अशोक अग्रवाल, केदार रवानी, हेमलाल राम, प्रकाश गंझू, किरण रविदास, रामलखन प्रसाद, सनी सिंह, किरण रविदास, शरण रविदास, नंदकिशोर करमाली, राजेंद्र प्रसाद, सगीर अहमद आदि मौजूद थे।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *