मॉर्निंग वॉक के दौरान पैक्स अध्यक्ष पर अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े फायरिंग

अपराधी को पकड़ने के बजाय वैशाली पुलिस घायल का अपराध फेहरिस्त बताने में जुटी

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के घटारो चौक के नजदीक 21 अगस्त की सुबह लगभग 7 बजे मॉर्निंग वॉक में निकले घटारो पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर मोटर साइकल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर घायल कर दिया।

घायल पैक्स अध्यक्ष का इलाज पीएमसीएच पटना में किया जा रहा हैं। घटना के बाद वैशाली पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय घायल पैक्स अध्यक्ष की अपराध फेहरिस्त बताने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार घटना के समय पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह एक स्थानीय अमीन से जमीन नापी के लिय बातचीत कर रहे थे। इस बीच मोटर साइकल सवार दो युवा अपराधियों ने उन पर गोली चलाते हुए भाग गए। घटना के बाद घायल ललन सिंह को इलाज के लिए हाजीपुर के गणपति अस्पताल लाया गया। जहां से इलाज के लिय पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है।

बताया जाता है क घायल ललन सिंह को कमर और वाह में गोली लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही करताहां थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

सबसे अचरज की बात है कि पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर गोली चलाने वाले अपराधियों की धर पकर की बजाय आरक्षी अधीक्षक वैशाली के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घायल सिंह के विरुद्ध लालगंज और करताहां थाने में दर्ज अपराधिक मुकदमों का विवरण दिया गया है।

लालगंज के स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

 265 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *