राजापाकड़ क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से नहीं मिल सकी मुक्ति

बदबू और बीमारियों की आशंका के बीच रहिवासी जीने को मजबूर

विधायक ने सरकार से मदद की गुहार लगायी

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। अतिवृष्टि और नदियों के जल स्तर में हुई वृद्धि ने अब तक समस्या पैदा कर रखा है। बिहार के विभिन्न जिलों में इस बार बाढ़ की विभीषिका ने तबाही मचाई है। जिसकी तस्वीरें अब तक डराती रहती है।

ठीक वैसी ही स्थिति वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र की है। तस्वीरें भी इस दर्द को बयां करती दिखती है। साथ ही जनप्रतिनिधियों के बयान भी आने लगे हैं।

स्थानीय राजापाकड़ की विधायक डॉ प्रतिमा दास (MLA Dr Pratima Das) ने 28 अक्टूबर को मीडिया के जरिए क्षेत्र को पूर्णतः बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की सरकार से मांग की है। इस संबंध में क्षेत्र के बैकुंठपुर के रहिवासी धनंजय, मनीष आदि ने बताया कि बाढ़ का कहर तो जिले पर बरपा ही है।

राजापाकड़ क्षेत्र को भी विभीषिका ने अपने चपेट में लिया था। जिसका असर अब तक जगह जगह जल जमाव है। जिला प्रशासन की तरफ से भी कोई खास इंतजाम क्षेत्र के रहिवासियों के लिए नहीं किए जाने की बात कही गई। उधर विधायक डा दास ने कहा कि सरकार जब तक उनके क्षेत्र के हित मे यह निर्णय नहीं लेती।

उनकी तरफ से यह मांग जनहित मे जारी रहेगी। क्षेत्र की जनता कहीं कहीं भारी परेशानियों का सामना कर रही है। हालांकि जिला स्तरीय अधिकारियों का अक्सर यह तर्क रहा है कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप ही विभीषिका से निपटने को लेकर प्रयास किए गए और आगे भी इससे जुडी समस्याओं के संदर्भ में निर्देशानुसार प्रयास जारी रहेगा। बावजूद इसके संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है।

 299 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *