भक्तिमय हुआ सामयिक परिवेश तमिलनाडु अध्याय काव्य मंच

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश पत्रिका तमिलनाडु अध्याय की मासिक काव्य-गोष्ठी चैत्र नवरात्री के अवसर पर ऑडियो के माध्यम से 9 अप्रैल की संध्या आयोजित किया गया। काव्य गोष्ठी की मुख्य अतिथि संस्था की संस्थापिका एवं प्रधान संपादक ममता महरोत्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि प्रधान संपादक ममता महरोत्रा ने अपने उद्बोधन में आशीष एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दी। साथ हीं संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। यहां विशिष्ट अतिथि सामयिक परिवेश के केंद्रीय सदस्य सुधीर श्रीवास्तव ने संस्था के संपादक श्याम कुवंर भारती की भोजपुरी ग़ज़ल मिलल न हमके प्यार यूट्यूब वीडियो का विमोचन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता श्याम कुवंर भारती ने की।

उन्होंने अपने उद्बोधन में संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्था कुछ गरीब परिवारों की आर्थिक मदद भी कर रही है, जिन्हें इलाज की जरूरत थी।

इस अवसर पर गणेश वंदना विजय मोहन सिंह, सरस्वती वंदना डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन, धन्यवाद ज्ञापन डॉ मंजू रुस्तगी एवं मंच संचालन सरला ‘सरल’ ने किया।

संपादक भारती की दूसरी यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) दिल के बदले यार न मिलल का विमोचन सामयिक परिवेश तमिलनाडु अध्याय की उप संपादक सरला विजय सिंह ‘सरल’ ने किया। दोनों ही गजलों को गाया है मुंबई के मशहूर गीतकार, गज़लकार कुवंर कौशल ने। सौहार्दपूर्ण वातावरण में गोष्ठी संपन्न हुई।

गोष्ठी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में श्याम कुवंर भारती, डॉ. मंजु रुस्तगी, संतोष श्रीवास्तव ‘विद्यार्थी’, अशोक गोयल आईटी प्रमुख, अंजनी कुमार ‘सुधाकर’, उषा टिबड़ेवाल ‘विद्या’, सरला ‘सरल’, नम्रता श्रीवास्तव, स्नेह लता गुरुंग, रमा कुवंर, डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन, सुधीर श्रीवास्तव, संजय जैन, प्रतिभा जैन, डॉ. मिथिलेश सिंह, आदि।

अन्नपूर्णा मालवीय ‘सुभाषिनी’, रेखा राय, सीमा प्रताप, प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे, रमा बहेड, कुवंर कौशल, नंदिनी लहेजा आदि ने अपनी रचनाओं द्वारा माता रानी के भजन का गुणगान कर काव्य गोष्ठी को भक्तिमय वातावरण देकर समा बाँध दिया। कुल 24 प्रतिभागियों ने काव्य पाठ में भाग लिया।

 548 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *