कोंग्रेसियों ने शताब्दी हॉस्पिटल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर चेंबूर के शताब्दी हॉस्पिटल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर व पूर्व नगरसेविका श्रीमती सीमाताई महुलकर के मार्गदर्शन और समाजसेवी राजेंद्र नागरले द्वारा हरित जीवन का संदेश देते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर्स के साथ नर्सों के योगदान को दोहराया और उन्हें बधाई दी।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) के मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अफरा तफरी के दौरान लाखों की तादाद में लोग अस्पतालों में भर्ती थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वहीं पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर ने कहा नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है और इसका महत्व भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है।

आज आपको बताएंगे कि इंटरनेशनल नर्सेस डे का महत्व और इतिहास काफी लंबा है। इस मौके पर अशोक ठाकरे, सुनील कांठे, प्रमोद केंजले, जगदीश कांबले आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं शताब्दी हॉस्पिटल की अनुभवी नर्सों में दिलशाद शेख (मैट्रन), ज्योति गवली (सिस्टर इंचार्ज), रीना जोशी, सुमति चस्कर, वंदना बोभाटे, मधुमती कांबले, पूजा कदम, रस्बा खान, शीतल बनकर, गुलनाज बानो, आदि।

प्रांजल और शताब्दी अस्पताल की अन्य नर्सें मौजूद रहीं। इस मौके पर शताब्दी अस्पताल की सभी नर्सों और कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि हम लोगों के लिए मरीजों की रिकवरी महत्व रखता है और सभी ने अस्पताल की प्रतिष्ठा बढ़ाने का संकल्प लिया।

 447 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *