बकरीद की शाम एक ही समुदाय के बीच झड़प व् पथराव

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बकरीद की देर शाम बीते 17 जून को एक ही समुदाय के बीच हुई झड़प तथा पथराव में कई घायल हो गये। दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर पूर्वी पंचायत में बीते 17 जून की देर शाम एक ही समुदाय के दर्जनों रहिवासी अचानक आमने सामने होकर एक दूसरे पर जमकर पथराव करने लगे। इस पथराव में कइयों के घायल होने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग आधा दर्जन बिगरैल नव युवक दो अलग अलग बाइक में सवार होकर फूल स्पीड से होसिर के एक मोहल्ले से गुजर रहे थे। यह देखकर मोहल्ले के रहिवासियों ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर जमकर फटकार लगाई। यह बात उन मोटरसाइकिल सवार युवकों को नागवार गुजरी। मोटरसाइकिल सवार वहां से अपने मोहल्ले जाकर अपने साथियों को बुलाकर ले आये।

दोनों ओर से बहस का दौर चलने लगा। इस बहस बाजी में दोनों पक्ष उग्र होते चले गए। उसके बाद दोनों तरफ से एक ही समुदाय के दर्जनों रहिवासी आमने सामने होकर एक दूसरे पर जमकर पथराव करने लगे। इस पथराव में कई मोहल्लेवासी व् बिगरैल घायल हो गए।

पथराव की सूचना मिलते ही बेरमों एसडीपीओ बीएन सिंह के निर्देश पर गोमियां थाना सहित अन्य चार थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। मामला शांत कराने में कुछ समाजसेवियों की भी अहम भूमिका रही। उक्त घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने गोमियां थाना में समाचार लिखे जाने तक आवेदन दे दिया है। जबकि मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

 276 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *