एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोक आस्था का महान पर्व छठ पुरे बोकारो जिला में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। छठ व्रती पुरे मनोयोग से व्रत में लीन हो गए हैं।
छठ व्रत के दूसरे दिन 6 नवंबर को छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया। छठ पर्व का जश्न चारों ओर देखते ही बन रहा है। खरना के दिन शाम को गुड़ का खीर खाने का अलग हीं महत्व है।
जानकारी के अनुसार छठ व्रत के अवसर पर क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के संवाददाता साजेश गुप्ता की पत्नी वर्षा गुप्ता पहली बार छठ पूजा कर रही हैं। पत्रकार गुप्ता के अनुज माइनिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार कीं पत्नी प्रियंका गुप्ता विगत पांच वर्षों से छठ व्रत करती रही है, उसके साथ मिलकर प्रथम बार छठ व्रत की है। बताया जाता हैं कि बोकारो जिला के हद में सोलागीडीह के आशा आईटीआई के समीप मुकेश कुमार के आवास पहुंचकर दर्जनों प्रबुद्ध जनों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया।
17 total views, 17 views today