सीसीएल कर्मी शंकर सिंह ने पत्र प्रेषित कर आत्मदाह की दी चेतावनी

लकवा रोग से ग्रसित होने के कारण शंकर का जीवन बना नरक
वेज बोर्ड की बैठक में बैठक स्थल के बाहर न्याय के लिए लगाएंगे गुहार-अजय
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी में टेंडल कैटेगरी 5 के पद पर कार्यरत लकवाग्रस्त शंकर सिंह ने कोल इंडिया चेयरमैन को पत्र प्रेषित कर होने वाले परेशानी से अवगत कराया है। न्याय नहीं मिलने पर सिंह ने आत्मदाह की चेतावनी है। मजदूर नेता अजय कुमार सिंह ने श्रमिक को चेक सौंपकर न्याय का भरोसा दिया।
चेयरमैन को प्रेषित पत्र में लकवाग्रस्त श्रमिक शंकर सिंह ने लिखा है की 30 नवंबर 2015 को कार्यस्थल पर चक्कर आने से वह गिर गया था। उसके बाद कथारा हॉस्पिटल प्राथमिक उपचार के बाद उसे केएम मेमोरियल अस्पताल चास (बोकारो) रेफर किया गया था। इलाज के क्रम में लकवा ग्रस्त होने की बात सामने आया। परिणामस्वरूप शंकर सिंह एक दिसंबर 2015 से लकवा रोग से पीड़ित होने के कारण बीमारी का इलाज कराते हुए सीक में है। लंबे अंतराल तक बीमारी के यथावत रहने के कारण उनका जीवन नर्क बना हुआ है। पैसे के अभाव में ना तो परिवार का भरण पोषण हो पा रहा है ना ही उचित इलाज हो पा रहा है। इस परिस्थिति में सिंह ने प्रावधान के तहत 9.4.0 के आलोक में अपने आश्रित पुत्र को नौकरी देने के लिए बीते 3 वर्ष से अधिक समय से प्रतीक्षारत है।परियोजना इकाई से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर आश्रित पुत्र को नौकरी देने के लिए इंटरव्यू पूरा कर आवश्यक सहमति प्राप्त करने के लिए सीसीएल मुख्यालय पत्र को अग्रसारित किया गया, लेकिन सीसीएल मुख्यालय में 2 वर्ष से पेपर अभी तक पड़ा हुआ है। मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं होना नियम का अवहेलना तो है ही है। अपराध भी है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाना अपराध की श्रेणी में है। व्यवस्था से तंग आकर शंकर सिंह ने आत्मदाह का फैसला लिया है। पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय कोयला मंत्री, कोल सचिव, सीसीएल सीएमडी, सीसीएल के निर्दशक कार्मिक, जेबीसीसीआई के सम्मानित सदस्य सहित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह को पत्र की प्रतिलिपि देते हुए न्याय दिलाने का मांग की है। उचित समय पर मांग का निपटारा नहीं हुआ एनसीडब्ल्यू 11 के प्रथम होने वाले बैठक के दिन बैठक स्थल पर सब परिवार आमरण अनशन करते हुए शंकर सिंह ने स्वयं आत्मदाह करने की घोषणा की है। इस संबंध में राकोमसं सीसीएल सचिव व् कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कोयला मंत्री से लकवाग्रस्त श्रमिक शंकर सिंह को यथासिघ्र न्याय दिलाने के लिए मांग की है।

 363 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *