हाइवा में घुसा तेज रफ्तार बाईक, सवार सीसीएल कर्मी की मौत

मृतक के आश्रित को यूनियन प्रतिनिधियों ने की तत्काल नियोजन देने की मांग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर डीएवी जूनियर विंग के समीप 7 सितंबर की तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर हाइवा में जा घुसा। जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।

घटना के बाद बाईक सवार को क्षेत्रीय अस्पताल कथारा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस दो परियोजना विद्युत विभाग में केटेगरी दो हेल्पर के पद पर कार्यरत 34 वर्षीय प्रेम भूईयां बताया जा रहा है। घटना के बाद विभिन्न ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग पर अड़े हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कर्मी प्रेम भुईया अपने किसी इलाजरत परिजन को देखकर ढोरी सेंट्रल अस्पताल से हीरो पैशन-प्रो बाइक क्रमांक-JHO9AR/ 7274 से गोविंदपुर लौट रहा था। इस बीच डीएवी जूनियर बिंग के समीप कथारा की ओर से आ रही है हाईवा क्रमांक-JHO9AJ/1922 में असंतुलित होकर बाइक सहित हाईवा के भीतर तक जाकर फंस गया।

घटना के बाद आसपास के रहिवासी कड़ी मशक्कत के बाद उसे किसी प्रकार हाइवा के भीतर से निकालकर कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर बीके झा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सहित श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, रामेश्वर कुमार मंडल, आर. इग्नेस, राजकुमार मंडल, टिकैत महतो, इम्तियाज खान, मोहम्मद इकबाल, कामोद प्रसाद, शमशुल हक, रामेश्वर चौधरी, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, सिस्टा क्षेत्रीय सचिव रमेश पासवान, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी शिव कुमार राम, अजय रविदास सहित सैकड़ो रहिवासी अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

इस बीच मृतक के आश्रित को तत्काल नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से की। इस संबंध में आजसू प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम ने बताया कि उनकी पहल के बाद गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता एवं गोविंदपुर फेस-2 के परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी से फोन पर बात कर आश्रित को जल्द नियोजन देने की बात कही।

इस संबंध में गोविंदपुर फेस दो के परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी ने बताया कि मृतक के आश्रित को कंपनी नियमानुसार जितना जल्द हो सकेगा नियोजन देने की व्यवस्था की जाएगी, बशर्ते आश्रित प्रबंधन को आवेदन दे। उन्होंने बताया कि हाल में कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार नियोजन संबंधी निफटान 58 दिन के भीतर कर देना है। इसका लाभ उक्त आश्रित को अवश्य मिलेगा।

उन्होंने मृतक के विधवा को यथाशीघ्र आवेदन करने की सलाह दी।
इस अवसर पर देवाशीष आस, विजय यादव, विकास सिंह सहित बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आरके राणा, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक आनंद सिंह, एनके पाठक दल बल के साथ मौजूद थे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *