अंगवाली दक्षिणी में दो योजनाओं के लिए लाभुक समितियां गठित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में बेरमो विस क्षेत्र में पड़ने वाले अंगवाली दक्षिणी पंचायत में विधायक मद से होने वाली दो योजनाओं के लिए 6 मई को ग्रामसभा आयोजित किया गया। यहां प्रखंड पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में दो टोलों में लाभुक समितियों का गठन किया गया। विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष मानिकचंद्र मंडल ने नेतृत्व किया।

जानकारी के अनुसार पहली योजना अंगवाली दक्षिणी पंचायत के टोला गाभरमोचारो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण के लिए लाभुक समिति चयनित किया गया, जिसमे अध्यक्ष किशोर कुमार प्रग्नेत, सचिव दुलीचंद मांझी, आदि।

सदस्य में गोपाल सोरेन, देवसर मांझी, देवीलाल मांझी, करमचंद मांझी, महराज सोरेन, राजबल सोरेन आदि तथा दूसरी योजना इसी पंचायत के टोला रामसिंगबेड़ा में निमाईं मांझी के घर से कुल्हीमुड़ा नीम पेड़ के बगल तक पीसीसी पथ निर्माण होना है।

इसके लिए बनी लाभुक समिति में अध्यक्ष संजय कुमार मांझी, सचिव वीरेंद्र मुर्मू सहित हाड़ीराम सोरेन, जगदीश मांझी, रामजीत मांझी, ईश्वर मांझी, भुनेश्वर मांझी, सीता देवी, मैंनो देवी आदि सदस्य चुनी गई। दोनो बैठकों में दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *