प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित एडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में पर्यटन विभाग के निर्देश के आलोक में 4 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के गैर मजरूआ तथा बकास्त सैरातों की बंदोबस्ती संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार इस डाक में कई ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बकास्त सैरात की बंदोबस्ती 3 लाख 14 हजार 820 रुपए में सोनपुर के सुरेश नारायण सिंह के नाम किया गया। इसी क्रम में गैर मजरूआ सैरात का भी डाक किया गया, जिसमें एक लाख 52 हजार 280 रुपये में गैर मजरूआ सैरात को सोनपुर के मुकेश कुमार सिंह के नाम बंदोबस्त किया गया।
दूसरी ओर आगामी 13 नवंबर से शुरू होने वाले इस मेले को लेकर व्यवसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आ गई है। इस वर्ष मेले में अन्य खेल तमाशे के अलावा विभिन्न प्रकार के झूलों की बहुतायत होगी। चिड़िया बाजार मार्ग तो इन झूलों का हब बन गया है। उधर नखास में थिएटरों के आयोजन के लिए बांस -बल्ली लगाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में अनेक प्रकार की दुकानों का लगना भी शुरू हो चुका है।
22 total views, 22 views today