अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला अध्यक्षा का भव्य स्वागत

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला अध्यक्षा, सचिव आदि का समस्तीपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में माडवाड़ी समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
समस्तीपुर शाखा (Samastipur Branch) में 18 मार्च को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोलकात्ता से राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लखोटिया, सचिव रेखा लखोटिया और बेतिया से प्रांतीय अध्यक्षा मीना तोडी, सचिव रानी दीदी के साथ बिहार की शाखाओं के दौरा पर निकली समस्तीपुर शाखा की अध्यक्षा सीमा अग्रवाल (Director Sima Agrawal)  के घर पर उनका स्वागत किया गया। जिसमें सचिव शीला पंसारी, कोषाध्यक्ष सीमा जैन, वीना झुनझुनवाला, किरण पंसारी, शालिनी टंटीया, संगीता झुनझुनवाला, डॉली गोयनका, सरिता अग्रवाल, मीना मोदी, संध्या जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्षा शारदा लखोटिया ने कहा कि समाज में हो रही कुरीतियों को खुद से ही शुरुआत करके खत्म करना होगा। हाई सोसायटी में शादियों में हो रहे प्री वेडिंग शूटिंग और गीत संगीत, मेहंदी प्रोग्राम में घर की बहु, बेटी डांस करती है वो ना हो कर बच्चों के द्वारा करवाएं तथा अनपढ़ औरतों को शिक्षित कर उनसे घरेलु उत्पादन बनवा कर लोगों तक पहुंचाने के साथ उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। बच्चों को साफ सफाई के साथ दूसरों की मदद करने के लिए समझाना, झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चों को पढ़ाना, समाज में अंगदान के लिए जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। इस अवसर पर समाज की सदस्याओं को शाखा के अध्यक्ष द्वारा गोद ली गई स्कूल के निर्माण कार्य को दिखाया गया।

 259 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *