अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल और आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ वामदलों के राज्यस्तरीय प्रतिवाद के तहत बगोदर में भाकपा माले (Bhajpa Male) ने सरिया रोड स्थित किसान भवन से बस स्टैंड तक प्रतिवाद मार्च निकाला।
इस अवसर पर बगोदर बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पुतला फूंका।
प्रतिरोध मार्च में शामिल लोग “200 रुपये सरसो तेल-मोदी सरकार गद्दी छोड़”, “पेट्रोल-डीजल और खाद्यान्न वस्तुओं के आसमान छूती कीमतों को वापस लो, कोरोना और मंहगाई की मार-मोदी सरकार है जिम्मेवार, कंपनियों से यारी और देश से गद्दारी नही चलेगा सरीखे नारे लगा रहे थे।
उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह, माले बगोदर प्रखंड सचिव पवन महतो, किसान सभा प्रदेश सचिव पूरन महतो, बगोदर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पूनम महतो, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, पूरन कुमार महतो, प्रदीप महतो, भुनेश्वर महतो, पूरन चंद्र महतो, हेमलाल व अन्य ने किया।
मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज देश की आम जनता कोरोना महामारी और मंहगाई की दोहरी मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि हज़ारों किसान भाजपा-मोदी सरकार की किसान -विरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले छह माह से अधिक आंदोलनरत है। सरकार द्वारा किसानों की रहनुमाई की नौटंकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की बेलगाम मूल्य वृद्धि से आम जनता त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि बेतहाशा मंहगाई के जिम्मेवार मोदी-भाजपा की सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मौके पर सुजीत शर्मा, राजू साव, इस्माईल अंसारी, ज्ञानी यादव, दिनेश यादव, उमेश साव, बासुदेव विद्यार्थी, सहदेव महतो, शिव शंकर महतो, टाजेश बनिता दीप, पप्पू कुमार, रूपेश, निर्मल कुमार, प्रेम कुमार महतो, जितेंद्र महतो, राजू कुमार महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today